Share This News!
गढींनेगी/जसपुर 22 जनवरी 2024
श्री अयोध्या धाम स्थित नवीन मंदिर के गर्भगृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रामलला विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के ऐतिहासिक अवसर पर समूचा उत्तराखंड रामोत्सव की खुशियों में सराबोर रहा। जगह-जगह गाजे-बाजे और श्रीराम झांकियों के साथ शोभायात्राएं निकाली गईं, जिसमें युवक और युवतियां थिरकते दिखे।
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान उत्तराखंड के शहरों और गांवों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।कड़ी ठंड होने के बावजूद रामभक्त उत्साहित होकर राम मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना मैं शामिल हुए
बता दे की अयोध्या में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर जसपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गढी़ नेगी रामलीला मैदान में प्राण प्रतिष्ठा से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वप्रथम विशेष पूजा अर्चना की गई तथा भजन और झांकियां प्रस्तुति के साथ राम भजन कीर्तन पर राम भक्त जमकर थिरके।इस दौरान भगवान राम के जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। भगवान श्री राम के लिए लोग सड़कों पर उतरे और शोभायात्रा भी निकाली गई।इस दौरान राम भक्तों ने जमकर आतिशबाजी की। यहां जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया लोगों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया इस दौरान ग्राम गढी़नेगी जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। वही इस अवसर पर रूपेश वाठला, सचिन वाठला,अनिल पोपली, सुरेश वाठला, पुनीत वाठला, पंकज छाबड़ा, सचिन पंडित जी, विजय मक्कड़, गौरव रहेजा, शानू त्यागी, मोहित वाठला, सौरभ वाठला, दीपक चुग, सुरेश लोहिया सहित तमाम राम भक्तों ने सभी को श्री राम मंदिर-प्राण प्रतिष्ठा की हार्दिक शुभकामनाएं दी ।