Share This News!
जसपुर, 16 जनवरी 2024
अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को मंडी प्रांगण में आमजन की समस्याओं के निराकरण हेतु तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस में राशन कार्ड, पीएम आवास, पेंशन, सड़क, बिजली, नगर पालिका आदि से सम्बन्धित 97 शिकायतें एवम मांग पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि आमजन की समस्याओं का निस्तारण सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि जो समस्या जिस स्तर की है, उसी स्तर पर समस्या का समाधान हो जाना चाहिए। एडीएम ने कहा कि तहसील दिवस में जिन समस्याओं का निस्तारण संभव नहीं हो पाया है, उन समस्याओं को सम्बन्धित विभागों को हस्तगत किया जा रहा हैं, संबंधित अधिकारी उन सभी समस्याओं का शीघ्रता से निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
तहसील दिवस में राजस्व, ग्राम्य विकास, पंचायतीराज, शहरी विकास, चिकित्सा विभाग, उद्यान, कृषि, समाज कल्याण, बाल विकास, गन्ना विकास, जल संस्थान, विद्युत आदि विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी दी गई तथा पात्र व्यक्तियों को मौके पर ही लाभांवित किया गया।
तहसील दिवस में विधायक आदेश सिंह चौहान, अध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग मुकेश कुमार, उप जिलाधिकारी गौरव चटवाल, तहसीलदार सुभांगनी सहित सम्बन्धित अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय जनता आदि उपस्थित थी।