Share This News!
रुद्रपुर, 12 जनवरी 2024
रुद्रपुर के गांधी मैदान में आयोजित हो रहे 10 दिवसीय राष्ट्रीय सरस मेले का शुभारंभ केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज से प्रारंभ हो रहे इस मेले से लोगों को देश प्रदेश के विभिन्न उत्पाद एवं संस्कृति से परिचित होने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के माध्यम तैयार किए गए उत्पादों से आत्मनिर्भरता की एक नई सोच मिलेगी।उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के माध्यम से आयोजित किए जा रहे इस सरस मेले से लोगों को नए नए उत्पादों को खरीदने का मौका मिलेगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में लोग मेले का आनंद लें एवं उत्पादों की खरीद करें।उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार महिलाओं की आर्थिकी बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। जिसकी छवि भी इस मेले के माध्यम से लोगों को देखने को मिलेगी।
इस दौरान सूचना विभाग की संस्कृति टीम द्वारा नंदा राजजात की सुंदर प्रस्तुति से लोगों का मन मोह साथ ही कलाकारों ने अपनी अपनी प्रस्तुति से समा बांधा।
इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया।
इस दौरान विधायक रुद्रपुर शिव अरोड़ा, जिला अध्यक्ष भाजपा कमल जिंदल, प्रदेश महामंत्री भाजपा विकास शर्मा, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री उत्तम दत्ता,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी, मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी समेत अन्य उपस्थित रहे।