Share This News!
काशीपुर 9 जनवरी 2024
प्रतियोगता में हिमांशी ने उत्तराखंड के कल्चर की दी शानदार प्रस्तुति
किट नन्हीं परी लिटिल मिस इंडिया 2023 का ग्रांड फिनाले का आयोजन बीती 26 से 27 दिसंबर को उड़ीसा में विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। इस दो दिवसीय शानदार शो में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व रामनगर रोड स्थित राजपुताना कॉलेज की छात्रा हिमांशी बिष्ट ने किया। फाइनल राउंड के बाद हिमांशी बिष्ट को मिस मोनालिसा के ताज से नवाजा गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और जज के रूप में बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम ढिल्लों, दीप शिखा नागपाल, रेखा खान,स्टैनी सलदान्हा शामिल हुऐ। वहीं कट नन्ही परी लिटिल मिस इंडिया 2023 के ग्रांड हिमांशी बिष्ट को चुने जाने के बाद हिमांशी के घर-परिवार और क्षेत्र में खुशी और जश्न का माहौल है। काशीपुर वापसी पर हिमांशी बिष्ट और प्रधानाचार्या डॉ. सविता मिश्रा का जोरदार स्वागत कर बधाई दी गई।
वहीं हिमांशी बिष्ट ने अपनी उपलब्धि का श्रेय प्रधानाचार्या डॉ. सविता मिश्रा समेत शिक्षकों और परिजनों को दिया। प्रतियोगता में हिमांशी ने उत्तराखंड के कल्चर की शानदार प्रस्तुति देकर निर्णायक मंडल को बहुत प्रभावित किया। जबकि दर्शकों द्वारा भी हिमांशी को प्रस्तुति की सराहना की गई। बता दें कि इसके चयन के लिये 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के बीच के 27 प्रतिभागियों को क्षेत्रीय ऑडिशन से सेमीफाइनल के लिए उपयुक्त पाया गया था। जिसमें उत्तराखंड से हिमांशी बिष्ट शामिल थी। प्रतियोगिता में विभिन्न श्रेणियों में प्रतिभागियों को परखा गया। इस दौरान स्पोर्ट्स राउंड, एलोकेशन राउंड, जीके राउंड, मेमोरी चेक राउंड, स्मार्ट वॉक, टैलेंट शो राउंड, जूरी प्रश्न-उत्तर राउंड आदि शामिल रहे। जिसके चलते ग्रांड फिनाले में निर्णायक मंडल द्वारा हिमांशी विष्ट को मिस मोनालिसा चुना गया।
हिमांशी बिष्ट ने अपनी उपलब्धि का श्रेय प्रधानाचार्य डॉ. सविता मिश्रा शिक्षकों और परिजनों को दिया
किट नन्ही परी के मुख्य संरक्षक डॉ. अच्युता सामंत और किट और किस के संस्थापक एवं संरक्षक मलय महापात्र ने से अन्य अतिथियों के साथ हिमांशी विष्ट को मिस मोनालिसा का ताज पहनाया गया और दस हजार रुपये का नगद पुरुस्कार दिया गया। जबकि राजपुताना कॉलेज को प्रधानाचार्य को डॉ सविता मित्रा को भी प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। बतादें की
सभी प्रतिभागियों का आने-जाने और भोजन समेत ठहरने की व्यवस्था आयोजकों की ओर से थी। हिमांशी बिष्ट की इस शानदार उपलब्धि पर विद्यालय के शिक्षकों, छात्र-छात्राओं समेत के क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।