Share This News!
काशीपुर/हल्द्वानी 5 जनवरी 2024
यहां खंड विकास कार्यालय में तैनात एक जे ई को सतर्कता विभाग ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी जे ई मनरेगा के अंतर्गत कराये गये कामों की एम बी बनाने के एवज में पैसे की मांग कर रहा था।
इस पर शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हेल्प लाईन न0 1064 पर इस मामले में शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता ने कहा कि उसने मनरेगा के 6-7 कार्य किये है। इन कार्यों के पैसें आंवटित करने की (एम0बी) बनाने के एवज में काशीपुर ब्लॉक के जे0ई0 फईम अहमद सैफी, द्वारा 10,000 /- रूपये रिश्वत की मांग की जा रही है
शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर हल्द्वानी द्वारा मामले में गोपनीय जांच की तो शिकायत सही पाई गई और एक ट्रैप टीम का गठन किया गया।
ट्रैप टीम द्वारा ने आज काशीपुर ब्लॉक में पहुंचकर जे0ई0 फईम अहमद सैफी, पुत्र रईश अहमद निवासी बाजपुर थाना बाजपुर जिला उधम सिंह नगर को शिकायतकर्ता से 10.000/- रूपये (दस हजार रूपये) की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों ब्लाँक कार्यालय काशीपुर में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार जे ई से पूछताछ जारी है।
मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा। निदेशक सतर्कता डॉ० वी० मुरूगेसन, द्वारा ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी।