Share This News!
काशीपुर 6 जनवरी 2024
काशीपुर: बार एसोसिएशन काशीपुर के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों को बार भवन में आयोजित एक समारोह में शपथ ग्रहण कराई गई। तथा समस्त निर्वाचित पदाधिकारी को प्रमाण पत्र दिए गए इसके बाद पदाधिकारियों ने कहा कि बार व बेंच के बीच बेहतर संबंध बनाने का प्रयास किया जाएगा।
बार व बेंच के बीच हमेशा से ही काशीपर के वकीलों का रिश्ता बेहतर रहा : जिला जज प्रेम सिंह खिमाल
बता दे की यहां आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत किया गया। जिला जज ने भारत रत्न पं. गोविंद बल्लभ पंत की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर बच्चों ने सरस्वती वंदना और अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इसके बाद जिला जज खिमाल ने काशीपुर बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों को बार भवन में आयोजित एक समारोह में शपथ ग्रहण कराई। अपने संबोधन में जिला जज ने कहा कि वह काशीपुर के तमाम अधिवक्ताओं से परिचित हैं। यहां के अधिवक्ता वादकारियों के हितों के प्रति संवेदनशील रहते हैं। बार व बेंच के बीच हमेशा से ही काशीपर के वकीलों का रिश्ता बेहतर रहा।
मुख्य चुनाव अधिकारी अंशुमान सिंह व आनंद स्वरूप रस्तोगी, सहायक चुनाव अधिकारी भूपेंद्र गहलौत व अनिल सहरावत ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। जिला जज के खिमाल ने बार अध्यक्ष अवधेश कुमार चौबे उपाध्यक्ष अनूप शर्मा, सचिव नृपेंद्र चौधरी, संयुक्त सचिव सूरज कुमार, कोषाध्यक्ष सौरभ शर्मा, ऑडिटर हिमांशु बिश्नोई, पुस्तकालय अध्यक्ष सत्यपाल सिंह को शपथ ग्रहण कराई। जबकि कार्यकारिणी सदस्यों कामिनी श्रीवास्तव, अर्पित कुमार सौदा अमन सिंह नरेश कुमार पाल अमित गुप्ता अवनीश कुमार नरदेव सैनी अमितेश सिसोदिया को भी शपथ दिलाई।
संचालन प्रदीप चौहान ने किया। यहां एसडीएम अभय प्रताप सिंह, बार कौंसिल के अध्यक्ष डॉ. महेंद्र सिंह पाल, एडवोकेट उमेश जोशी, पूर्व अध्यक्ष हरीश नेगी, संजय चौधरी, ओमप्रकाश अरोरा, इंदर सिंह, शैलेंद्र मिश्रा, गिरिजेश खुल्बे, रहमत अली खां, सनत पैगिया, धर्मेंद्र तुली, आलोक माथुर, वरिष्ठ पत्रकार सुरेश शर्मा, एडवोकेट संदीप सहगल, सचिन नाडिग, एडवोकेट अमिताभ, एडवोकेट निर्भय, एडवोकेट विनय कुमार, एडवोकेट मोहम्मद आकिब सैफी एडवोकेट वकील, एडवोकेट असलम, एडवोकेट मुजीब अहमद, अब्दुल सलीम,के अलावा काशीपुर के सभी न्यायिक अधिकारी मौजूद रहे।