April 20, 2025
IMG-20240104-WA0003
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 4 दिसंबर 2023

काशीपुर। बाजपुर रोड़ स्थित सत्येंद्र चंद्र गुड़िया लॉ कॉलेज की बीबीए एलएलबी की छात्रा का कुमाऊँ विश्वविद्यालय की टीम में नार्थ जोन के लिए चयन हो गया। कुमाऊँ विश्वविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी डा. नागेन्द्र शर्मा द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिवस कुमाऊँ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अन्तर महाविद्यालय बाक्सिंग प्रतियोगिता रूद्रपुर स्टेडियम में आयोजित की गई थी जिसमें कुमाऊँ विष्वविद्यालय बाक्सिंग टीम का चयन किया गया। संस्थान के क्रीड़ा प्रभारी दीपक गुप्ता ने बताया कि चयनित टीम 12 जनवरी को टीम मैनेजर हितेन्द्र मेहता एवं सुश्री बेबी कौर के नेतृत्व में रूद्रपुर रेलवे स्टेषन से प्रातः 6ः00 बजे हरिद्वार के लिए रवाना होगी।
चयनित छात्रा काजल सोलंकी को संस्थान की चैयरमेन श्रीमती विमला गुड़िया, चन्द्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की उपप्राचार्या डाॅ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, एकेडमिक काउन्सिल के सदस्य डा. नीरज आत्रेय, निदेशक डा. केवल कुमार, प्राचार्य (ला) डा. आर. एन. सिंह, निदेशक (प्रशासन) पवन कुमार बक्शी, प्राचार्या (यूजी) डा. निमिषा अग्रवाल, समस्त प्रबन्ध समिति, फैकल्टी एवं स्टाफ ने बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page