Share This News!
काशीपुर 2 जनवरी 2024
काशीपुर। नगर व क्षेत्र में इलैक्ट्रो होम्योपैथी के जनक डा. जेपी वशिष्ठ का बीमारी के चलते आज सुबह निधन हो गया। हिन्दी विकास कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष 78 वर्षीय डा. वशिष्ठ विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े थे। मृदुभाषी व्यक्तित्व के धनी मूलत: कानपुर निवासी डा. वशिष्ठ मुफ्त दवा देने के चलते क्षेत्र में अति लोकप्रिय थे। आज उनके निधन पर भाजपा नेता दीपक बाली, पत्रकार सुरेश कुमार शर्मा, मुकुल मानव, फरीद सिद्दीकी पं. बाबूराम शर्मा, डा. सतीश अरोरा डॉ रजनीश कुमार शर्मा डॉक्टर चंद्रपाल सिंह चौहान गोविंद राम डॉक्टर गिरीश चंद तिवारी शफीक अहमद अंसारी आनंदपाल सिंह चौहान शैलेंद्र मिश्रा एडवोकेट आनंद प्रधान एडवोकेट रामवतार शर्मा पूर्व पार्षद कृष्ण अवतार श्रीमाली डॉ ज्ञान सिंह सैनी डॉ आर पी सैनी डॉ राजेश बिश्नोई डॉक्टर जे आर रहमान डॉ नासिर हुसैन डॉक्टर नावेद जाफरी डॉ अनिल शर्मा डॉ सुरेश राजपूत डॉ शमशाद अली डॉ वशिष्ठ के बड़े भाई ओमप्रकाश वशिष्ठ डॉक्टर शमसुद्दीन दीपक शर्मा पत्रकार विनोद भक्त आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की और इनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए। डॉ वशिष्ठ के पुत्र डॉक्टर गौरव वशिष्ठ ने उन्हें मुखाग्नि दी। डॉ वशिष्ठ समाज सेवा के विभिन्न कार्यों में व्यस्त रहते थे और विभिन्न शहरों कस्बो व ग्रामों मेंनिशुल्क कैंप के साथ-साथ चैती मेले में भी निशुल्क चिकित्सा कैंप लगाते थे। आर फ्लोर मिल के सामने अपनी कॉलोनी में जब उन्होंने देखा कि कोई मंदिर नहीं है तो उन्होंने मंदिर निर्माण एवं श्री राम दरबार स्थापित कराने में भी बहुत योगदान दिया था