November 24, 2024
wp-1704080934687
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

उत्तराखंड 1 जनवरी 2024

नए साल का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों ने रविवार को जमकर जश्न मनाया। आधी रात को जैसे ही घड़ी की सुई 12 पर पहुंची, होटल, रेस्टोरेंट, सोसाइटी के साथ घरों में लोग झूम उठे। वहीं, इस मौके पर आसमान आतिशबाजी से जगमगा उठा। आतिशबाजी के साथ लोगों ने 2023 को अलविदा कहा और नए साल 2024 का जोरदार स्वागत किया।

चित्रगुप्त पूजन एवं हरिनाम संकीर्तन के साथ दी 2023 को विदाई

काशीपुर:श्री कायस्थ सभा काशीपुर ने एक अनूठे अंदाज में वर्ष के अंतिम दिन को मना कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने का कार्य किया है। बीत रहे वर्ष को विदाई और आ रहे नए वर्ष का स्वागत एक भक्तिमय माहौल के साथ किया गया

रामनगर में नए साल का जश्न बड़े ही धूम धाम से मनाया गया।जश्न मनाने देश विदेश से रामनगर पहुँचे सैलानियों ने नव वर्ष 2024 का स्वागत नाच गा कर किया | दूर दूर से आये पर्यटको ने नये साल के आगमन पर खूब आनन्द उठाया । कॉर्बेट पार्क की सीमा से सटे बैलपड़ाव व ढिकुली स्थित रिसोर्टो में जहां साइलेन्स जोन की मर्यादा का पालन करते हुए संगीत की महफ़िल वह डीजे का आयोजन किया गया। डीजे की धुन पर जहां यूवक युवतियों के पाँव जम कर थिरके। वहीं बच्चो के पाँव भी थिरकने से ना रुक सके। इसके अलावा कुमाऊनी गीतो की घुन पर पर्यटको ने जमकर डांस किया । जैसे ही 12 बजे तो सैलानियों ने नये साल का स्वागत केक काट कर किया।

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के विभिन्न होटल, रेस्टोरेंट और सोसाइटी में अलग-अलग थीम पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। कहीं, कवियों ने लोगों से ठहाके लगवाए तो कहीं, गायकों ने अपने गीतों की प्रस्तुति से समा बांधा। नए साल के जश्न के लिए राजपुर रोड कुछ दिन पहले ही रंग-बिरंगी रोशनी में नहाया हुआ था। 

हरिद्वार में भी लोगों ने नए साल का धूमधाम से स्वागत किया। घड़ी में रात के 12 बजते ही युवाओं ने आतिशबाजी कर एक दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर बोला। खुशी-खुशी लोगों ने 2023 को विदा किया और 2024 का दिल खोलकर स्वागत किया। 

चमोली 31st को लेकर जनपद चमोली के विश्व प्रसिद्ध ओली में 5000 से अधिक पर्यटक पहुंचे इस दौरान जोशीमठ से औली के बीच सभी होटल फुल रहे हालांकि ओली की खूबसूरती यहां की बर्फबारी से होती है पिछले कई दिनों से औली में बर्फबारी में होने के चलते कहीं ना कहीं पर्यटकों में मायूसी भी देखने को मिली । बावजूद इसके बड़ी संख्या में पर्यटक ओली पहुंचे 2024 के आगमन का भव्य स्वागत करते हुए जश्न मनाया इस दौरान पर्यटकों की संख्या को देखकर स्थानीय व्यवसाययों में भी खासा उत्साह देखने को मिला पुलिस प्रशासन की ओर से भी पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page