November 24, 2024
wp-1704033067207
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 31 दिसंबर 2023

श्री कायस्थ सभा काशीपुर ने एक अनूठे अंदाज में वर्ष के अंतिम दिन को मना कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने का कार्य किया है ।बीत रहे वर्ष को विदाई और आ रहे नए वर्ष का स्वागत एक भक्तिमय माहौल के साथ किया गया ।आज सैंकड़ों कायस्थ जन श्री कायस्थ सभा भवन में एकत्रित हुए जहां सभी ने पहले अपने आराध्य भगवान चित्रगुप्त जी का पूजन किया एवं तत्पश्चात इस्कॉन रामनगर की भक्तमंडली द्वारा मधुर सुर में किए गए हरिनाम संकीर्तन से प्राप्त भक्तियुक्त आनंद रस में डुबकी लगाते हुए एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की ।

इस मौके पर संस्था सचिव अभिताभ सक्सेना एडवोकेट द्वारा बताया गया की अब से हर रविवार को इस्कॉन द्वारा श्री कायस्थ सभा भवन में दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक गीता कक्षाओं का आयोजन किया जाएगा जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगो की प्रतिभागिता हेतु प्रयास तेज किए जायेंगे ।सनातन संस्कृति के महाकाव्य एवं संसार के प्रथम मोटिवेशनल वक्तव्य के सार को जन जन तक पहुंचा कर सभी को भगवान की भक्ति का मार्ग दिखा रहे इस्कॉन के साथ अब श्री कायस्थ सभा परिवार कंधे से कंधा मिलाकर इस ओर अपना हर संभव सहयोग प्रदान करेगा ।

श्री कायस्थ सभा काशीपुर द्वारा एडवोकेट श्रीमती कामिनी श्रीवास्तव को किया गया सम्मानित


इस दौरान संस्था की ओर से अध्यक्ष गौरव सक्सेना ,कोषाध्यक्ष राजेश सक्सेना ,उपाध्यक्ष राकेश सक्सेना एवं स्वतंत्र नवीन सक्सेना ,ज्ञानेंद्र सक्सेना ,केश सक्सेना एडवोकेट ,अशोक सक्सेना एडवोकेट कामिनी श्रीवास्तव ,गीता सक्सेना ,मधु कुलश्रेष्ठ ,कविता सक्सेना ,रेखा सक्सेना ,यशवर्धन सक्सेना,कुलदीप श्रीवास्तव,हरिओम सक्सेना आदि तथा इस्कॉन रामनगर की ओर से मधुआ हरि दास एवं संकीर्तन मंडली सहित अन्य भक्तजन उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page