November 23, 2024
wp-1703739594966
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

रामनगर, उत्तराखंड 28 दिसंबर 2023

विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में थर्टी फर्स्ट और नये साल के जश्न को लेकर कॉर्बेट प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है,जिस क्रम में वनकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. साथ ही कॉर्बेट पार्क की दक्षिणी सीमा पर सुरक्षा बढ़ाते हुए लगातार ई सर्विलांस सिस्टम से भी नज़र रखी जा रही है.इसके साथ ही वनकर्मियों द्वारा सयुक्त रूप से गस्त भी बड़ा दी गयी है। नये साल के जश्न को लेकर कॉर्बेट प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है,इसके साथ ही वन विभाग की सयुक्त टीम द्वारा कॉर्बेट पार्क और कॉर्बेट पार्क से लगते वन क्षेत्रों में लगातार फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। वनों और वन्यजीवों की सुरक्षा के चलते वनकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. साथ ही कॉर्बेट पार्क की दक्षिणी सीमा पर लगातार ई सर्विलांस सिस्टम के साथ ही वनकर्मियों द्वारा हाथी के माध्यम से व पैदल गस्त की जा रही है,साथ ही यूपी से लगती सीमा पर लगातार नज़र रखी जा रही है.
बता दें कि कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व में नये साल और थर्टी फर्स्ट के जश्न के दौरान शिकारियों और कई कुख्यात गिरोहों के अतिसंवेदनशील दक्षिणी क्षेत्र व अन्य क्षेत्र से घुसने की आशंका ज्यादा रहती है. ऐसे में कॉर्बेट प्रशासन ने रेड अलर्ट जारी किया है. उसके साथ ही वन कर्मियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं. हाथी और डॉग स्क्वायड से भी इलाकों में गश्त की जा रही है. बता दें चिंता इस बात की है कि जश्न के माहौल के बीच शिकारी या तस्कर जंगलों में ना आ धमकें. हालांकि, अभी ऐसा कोई खुफिया इनपुट विभाग को नहीं मिला है, लेकिन महकमे ने अतिरिक्त सतर्कता बरतने के साथ ही वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा के मद्देनजर तैयारियां कर ली हैं. जिसको लेकर पार्क की दर्ज़नों टीमों की ओर से लगातार संवेदनशील स्थलों पर गश्त की जा रही है. जिन क्षेत्रों से अपराधियों के वन क्षेत्र में घुसने की आशंका बनी रहती है, उन क्षेत्रों पर गश्त बढ़ा दी गई है.वहीं, संवेदनशील स्थलों पर कॉर्बेट पार्क की गश्ती टीमें नजर बनाए हैं. साथ ही ड्रोन कैमरों की मदद से भी निगरानी रखी जा रही है. साथ ही टूरिस्ट को भी कोई परेशानी न हो और टूरिस्ट की वजह से वन्यजीवों को भी परेशानी न हो इस तरफ भी ध्यान रखा जा रहा है. पार्क के रेंज अधिकारी भानु प्रकाश हरबोला ने बताया कि नए साल और थर्टी फर्स्ट यानी 31 दिसंबर के जश्न के दौरान शिकारियों और कई कुख्यात गिरोहों के कॉर्बेट लैंडस्केप में दाखिल होने की आशंका बनी रहती है. जिसमें यह शिकारी कड़के और फंदा लगाकर वन्यजीवों का शिकार करते हैं. खासतौर पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी, झिरना, कालागढ़ क्षेत्र में घुसपैठ की ज्यादा आशंका रहती है, जिसे लेकर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में नव वर्ष को लेकर अलर्ट घोषित कर दिया गया है.उन्होंने कहाँ कि उच्चाधिकारियों द्वारा सभी कर्मचारियों, अधिकारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं. हाथी और डॉग स्क्वायड से भी गश्त की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page