Share This News!
काशीपुर 28 दिसंबर 2023
देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस आज 139 वां स्थापना दिवस मना रही है। इस मौके पर काशीपुर के द्रोणासागर रोड स्थित कांग्रेस के एनडी तिवारी एनसी गुड़िया नव चेतना कांग्रेस भवन में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित हुए इस दौरान महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन, अरुण चौहान, महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष पूजा सिंह, उत्तराखंड विधि प्रकोष्ठ कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट उमेश जोशी विमल गुड़िया,अलका पाल, इंदुमान, ने संयुक्त रूप से कांग्रेस का ध्वज फहराया इस दौरान जितेंद्र सरस्वती रवि ढींगरा अब्दुल सलीम एडवोकेट मंसूर अली मंसूरी मोहम्मद आरिफ सैफी पार्षद फिरोज हुसैन पार्षद शाह राशिद फारुकी आलम सुभाष पाल एडवोकेट मनोज जोशी मनोज पंत योगेश जोशी नवदीप महेंद्र लोहिया कुमकुम राजपूत सैफ मोहम्मद अनीस अंसारी हनीफ गुड्डू मतलब हुसैन सोनू नामधारी मोहम्मद इरशाद गुल्लू रामचंद्र तिवारी सहित तमाम कांग्रेसी मौजूद रहे। इस दौरान एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें कांग्रेस नेताओं ने अपना अपना संबोधन दिया।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण चौहान ने इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि “कांग्रेस के स्थापना दिवस के गौरवमयी अवसर पर में उन सभी महान संस्थापकों को नमन करता हूं, जिन्होंने जनता के कल्याण को सर्वोपरि रख पार्टी की नींव रखी। उनकी निःस्वार्थ सेवा और समर्पण से पार्टी आज इस शिखर पर पहुंची है।”
महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष पूजा सिंह ने सभी कांग्रेस जनों को कांग्रेस के 139वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा, ये दिन“हम सभी कांग्रेस जनों के लिए गर्व और गौरव का दिन है, 138 साल के त्याग, बलिदान, कुर्बानी का शानदार इतिहास स्वर्णिम अक्षरों में लिखा गया है।
उत्तराखंड विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट उमेश जोशी ने सभी कांग्रेस जन को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि”मुझे गर्व है कि मैं ऐसे संगठन का हिस्सा हूं जिसने हर परिस्थिति में सत्य, अहिंसा और संघर्ष का रास्ता चुना और हमेशा लोगों के हित में हर कदम उठाया उन्होंने आगे कहा कि भारत के मूल सिद्धांतों पर लगातार हमले हो रहे हैं। पूरे देश में नफरत का गड्ढा खोदा जा रहा है। जनता मंहगाई, बेरोजगारी से परेशान है लेकिन सरकार को कोई परवाह नहीं।
हाथ से हाथ जोड़कर कांग्रेस को मजबूत करें। कांग्रेस जितनी सशक्त होगी अधिकारों की लड़ाई पार्टी उतनी ही बुलंदी के साथ लड़ेगी। उन्होंने कहा कि “सत्य और अहिंसा जिसकी बुनियाद है।मोहब्बत, भाईचारा, सम्मान और समानता जिसके स्तंभ हैं और देशप्रेम जिसकी छत है।मुझे फक्र है कि मैं ऐसे संगठन का हिस्सा हूं, गर्व है कि मैं कांग्रेस का एक भाग हूं।
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन ने इस मौके पर कहा कि “आज के मुबारक मौके पर हम सब संकल्प लेंगे कि आने वाले वक्त में हर कांग्रेस नेता-कार्यकर्ता जनता के बीच में जाए और उनके सुख-दुख का भागीदार बने। कांग्रेस का झंडा बुलंद रहे,
कार्यक्रम के दौरान महानगर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आने वाले निकाय चुनाव और लोकसभा के चुनाव में कांग्रेस एकजुट होकर भाजपा को हराएगी और जीत का परचम लहराएगी