Share This News!
काशीपुर 24 दिसंबर 2023
काशीपुर में स्थित रयान इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव Talent hunt fest स्कूल के प्रांगण में आयोजित किया गया इस दौरान स्कूल में विज्ञान और कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा वेस्ट मटेरियल से शानदार प्रोजेक्ट तैयार किए गए कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि Mrs Aasma & Mr Hamza स्कूल के डायरेक्टर बब्बन खान प्रधानाचार्य निखत हुसैन का जोरदार स्वागत किया गया कार्यक्रम की शुरुआत सभी ने देश की तरक्की शांति और खुशहाली की दुआओं के साथ की।
बच्चों ने शानदार प्रस्तुति देकर सभी का ध्यान किया अपनी और आकर्षित
रयान इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में समारोह की थीम के अनुसार नन्हे मुन्ने बच्चों ने रंग बिरंगी परिधानों में सुसज्जित लघु नाटिका कव्वालियों और देशभक्ति नज़्मों पर शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की शुरुआत में देश भक्तिनज़्म पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने सैनिकों के रूप में दी गई प्रस्तुति से कार्यक्रम में तिरंगा लहराकर सभी को अपनी ओर आकर्षित और देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुतियां से उन्होंने जमकर प्रशंसा बटोरी।
बच्चों ने बेस्ट मटेरियल से तैयार किये शानदार प्रोजेक्ट बटोरी जमकर प्रशंसा
रयान इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के दौरान लगाई गई विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी में बच्चों ने वेस्ट मटेरियल से शानदार प्रोजेक्ट तैयार कर सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का मन मोह लिया ओर उनकी सराहना की।
छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने रयान इंटरनेशनल स्कूल की व्यवस्था को लेकर की जमकर तारीफ
स्कूल के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में पहुंचे अभिभावकों ने कार्यक्रम में बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुति के लिए उनकी जमकर सरहाना की साथ ही उन्होंने स्कूल की व्यवस्था को लेकर जमकर तारीफ की अभिभावक वसीम सिद्दीकी ने बताया कि मेरे दो बच्चे रयान इंटरनेशनल स्कूल में हिंदी अंग्रेजी उर्दू अरबी साइंस की तालीम हासिल कर रहे हैं, और मैं यहां स्कूल की शिक्षा और व्यवस्था को लेकर संतुष्ट हूं क्योंकि स्कूल में अध्यापक का समय पर सभी कक्षाओ को अटेंड करना। निर्धारित समय तक पढाना। प्रत्येक बच्चे की कापी चेक करना गलती पर डांटना और अच्छे काम करने पर प्रशंसा करना। इन सभी बातों पर ध्यान रखा जा रहा है और जिसका असर यह है कि बच्चे अपनी जिम्मेदारी समझ रहे हैं और अच्छे अंको से उत्तीर्ण भी हो रहे हैं।
इस दौरान रयान इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक हाजी बब्बन खान ने कार्यक्रम की सफलता पूर्वक तैयारी और बच्चों द्वारा की गई प्रस्तुति विज्ञान और कला के क्षेत्र में लगाई गई प्रदर्शनी के लिए स्कूल के प्रधानाचार्य श्रीमती निखत हुसैन,अध्यापक अध्यापिकाओं और स्कूल के समस्त छात्र-छात्राओं को मुबारकबाद दी, उन्होंने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम विद्यालय द्वारा कराने से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है हमारे विद्यालय का मुख्य उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना होता है। बच्चे केवल किताबी शिक्षा प्राप्त न करें बल्कि हर क्षेत्र में आगे आएं। बच्चों की छिपी हुई प्रतिभा सामने लाने के लिए ही रयान इंटरनेशनल स्कूल इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करता रहता हैं। इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों को एक ऐसा मंच मिलता है जिसमें बच्चे अपनी प्रतिभा को सामने ला सकते हैं। यह प्रदर्शनी छात्रों के बीच टीमवर्क और सहयोग की क्षमता बनाने में भी मदद करती है। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने विभिन्न मॉडलों व परियोजनाओं के माध्यम से वैज्ञानिक सिद्धांतों की विधियों को लागू करके दिखाया।
वही स्कूल के प्रधानाचार्य Mrs Nighat Hussain एवं स्कूल के समस्त स्टाफ ने स्कूल के डायरेक्टर हाजी बब्बन, मुख्य अतिथि Mrs Aasma & Mr Hamza और कार्यक्रम में पहुंचे सभी विशिष्ट अतिथि इकबाल अदीब ,पूर्व पार्षद अब्दुल कादिर,पार्षद सोनू ,रिजवान खान, डॉ.अब्दुल शकील ,सहित तमाम अतिथि,अभिभावको के सहयोग एवं कार्यक्रम मैं बच्चों की प्रस्तुति के लिए मनोबल बढ़ाने के लिए सभी का हार्दिक आभार व्यक्त किया है।