Share This News!
काशीपुर/जसपुर 23 दिसंबर 2023
काशीपुर के बैलजुड़ी क्षेत्र में स्थित द टचवुड स्कूल के प्रांगण में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में पहुंचे मुख्य अतिथि डॉ.यूनुस चौधरी, विमल गुड़िया, इकबाल अदीब, एडवोकेट फिरोज हुसैन, पूर्व पार्षद अब्दुल कादिर,हाजी बबबन ने संयुक्त रूप से प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों के वैज्ञानिक सोच की झलक दिखी। वहीं प्रदर्शनी में पहुंचे अभिभावकों एवं अतिथियों ने बच्चों द्वारा लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी का बारिकी से अवलोकन कर कुछ मॉडलों को चिह्नित कर इस पर आगे कार्य करने की सलाह दी।
स्कूल के बच्चों की कलाकारी Waste Material से बनाये शानदार प्रोजेक्ट
बता दे की स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपने हुनर का प्रयोग करते हुए आर्ट और साइंस डे के इस विशेष अवसर पर, करीब 300 पेंटिंग्स बनाकर दिखाई, जो बच्चे यहां आज प्रदर्शनी में प्रस्तुत कर रहे हैं। यह प्रोजेक्ट बच्चों ने Waste Material सदुपयोग कर तैयार किए हैं जिसे देखकर यहां मौजूद अतिथियों अभी आप को ने छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
अद्भुत विज्ञान मॉडल्स
वही विज्ञान और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भी यहां अद्भुतता का दर्शन हुआ। छात्र-छात्राएं ने लगभग 100 से ज्यादा अद्वितीय और उत्कृष्ट विज्ञान मॉडल्स तैयार किए हैं। इन मॉडल्स के माध्यम से छात्र-छात्राएं ने विज्ञान के रोचक और ज्ञानवर्धन स्तर को बढ़ाया है।इस सबके बीच, विद्यालय के प्रमुख, कविश सिद्दीकी एवं समस्त विद्यालय के स्टाफ ने भी इस क्षण की महत्वपूर्णता को बढ़ावा दिया है और छात्र-छात्राओं की मेहनत की सराहना की है।
प्रदर्शनी में मौजूद रहे अतिथियों ने किया छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन
मुख्य अतिथियों में भारी संख्या में लोग शामिल थे,जैसे कि पूर्व दर्जा राज्य मंत्री एवं आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉक्टर यूनुस चौधरी, विमल गुड़िया इकबाल अदीब एडवोकेट फिरोज मेंबर अब्दुल कादिर हाजी बब्बन आरिफ चौधरी, फारूख चौधरी, जिन्होंने इस सांस्कृतिक क्षण में अपनी उपस्थिति से सजीवता और समृद्धि में योगदान किया।
कार्यक्रम में पहुंचे डॉ.यूनुस चौधरी ने बच्चों के मनोबल को को बढ़ाया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी, साथ ही उन्होंने विद्यालय द्वारा लगाई गई इस प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं और उनके टीचरों की जमकर सरहाना की उन्होंने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम विद्यालय द्वारा कराने से बच्चों में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा बढ़ती है। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट विधि द्वारा एक अधिगम का आगमन होता है। इससे बच्चे अपने कौशल का सही उपयोग कर सकते हैं। जरूरत के हिसाब से विज्ञान के क्षेत्र में नए-नए अविष्कार जरूरी है। उन्होंने कहा कि आज यहां छात्रों ने जिस तरह की प्रतिभा दिखाई है उन्होंने निश्चित ही द टचवुड स्कूल का नाम तो रोशन किया ही वह दिन भी दूर नहीं जब यहां से शिक्षित हो रहे छात्र-छात्रा एक दिन प्रदेश एवं देश का नाम रौशन करेंगे।
स्कूल के समस्त स्टाफ ने कहा कि द टचवुड स्कूल विज्ञान कला प्रदर्शनी में हमारे छात्र-छात्राएं न केवल अच्छे कला स्थानीयता के प्रदर्शनी से उत्साहित हैं, बल्कि वे विज्ञान में भी अपनी विशेषता को प्रदर्शित कर रहे हैं।