Share This News!
काशीपुर 23 दिसंबर 2023
कुमाऊं की सबसे बड़ी बार काशीपुर बार एसोसिएशन चुनाव में सभी पदों के लिए मतदान प्रक्रिया शनिवार, सुबह 8:30 बजे से प्रारंभ हुई, यह मतदान प्रक्रिया अपराह्न ढाई बजे तक चलेगी। साढ़े तीन बजे से मतगणना शुरू होगी। देर रात चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। इस चुनाव में लगभग 751 मतदाता 12 मतदेय स्थलों पर मतदान कर सकेंगे।
बार एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी अंशुमन सिंह और आनंद स्वरूप एड ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष हो रहा है। इसके लिए बार कौंसिल की ओर से मेहरबान सिंह कोरंगा और अनिल पंडित चुनाव में पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। चुनाव संम्पन्न कराने में सहायक चुनाव अधिकारी भूपेंद्र सिंह गहलौत और अनिल सहरावत के अलावा 15 अन्य अधिवक्ताओं का सहयोग लिया गया है। वही जानकारी मिली कि बार के सदस्यों की संख्या 751 है। वही बता दे की मतदान बार भवन में सुबह साढ़े आठ बजे ढाई बजे से प्रारंभ हुआ और समाचार लिखे जाने तक(2:18) बजे तक 75 अधिवक्ताओं का मत देना शेष रह गया था मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है वही अधिवक्ताओं में अपने-अपने मत का प्रयोग करते हुए काफी उत्साह देखा गया।