Share This News!
काशीपुर 22 दिसंबर 2023
कुमाऊं की सबसे बड़ी बार एसोसिएशन काशीपुर बार एसोसिएशन चुनाव में प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। दोपहर में कोर्ट व तहसील परिसर और रात में होटलों व रिजॉटों में दावतों का दौर चल रहा है। वहीं प्रत्याशी जसपुर, तहसील अधिवक्ताओं पर अधिक फोकस कर रहे हैं। अधिवक्ताओं का मानना है. यही वोट निर्णायक साबित हो सकते हैं।
बार एसोसिएशन चुनाव 23 दिसंबर को होने है। जिसमें लगभग 740 अधिवक्ता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। अध्यक्ष व ऑडिटर पद पर त्रिकोणीय और अन्य पदों पर आमने-सामने की टक्कर है। वहीं कार्यकारिणी सदस्यों के आठ पदों के लिये 10 प्रत्याशी मैदान में हैं। सभी अपनी-अपनी जीत के प्रति आश्वास्त हैं। प्रत्याशी व समर्थक प्रचार के साथ ही जीत-हार का गणित भी लगा रहे हैं
वही बार एसोसिएशन काशीपुर के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट उमेश जोशी सहायक चुनाव अधिकारी अनिल सहरावत के मुताबिक चुनाव 23 दिसम्बर को होंगे। उन्होंने बताया कि चुनावों को पूर्ण शांति व निष्पक्ष कराया जाएगा। उन्होंने सभी अधिवक्ताओं से भी यही अपील की है कि चुनाव में शांति बनाए रखनी है। यह बार हमारे लिए एक मंदिर की तरह है। हमें इसकी गरिमा को बनाए रखना है। वहीं वरिष्ठ एडवोकेट शैलेंद्र मिश्रा इंदर सिंह एडवोकेट अंशुमान सिंह एडवोकेट आनंद स्वरूप रस्तोगी एडवोकेट भूपेंद्र गहलोत एडवोकेट निर्भय एडवोकेट आकिब सैफी एडवोकेट असलम सहित तमाम अधिवक्ताओं ने चुनाव मैं सभी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दी।