Share This News!
काशीपुर 21 दिसंबर
काशीपुर बार एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव के लिए बार कौंसिल आफ उत्तराखंड ने दो पर्यवेक्षकों को नियुक्त कर दिया है। जिसमें सुरेंद्र पुंडीर और अनिल पांडेय शामिल हैं। साथ ही बार कौंसिल आफ उत्तराखंड ने प्रमाणित मतदाताओं की सूची भी उपलब्ध करा दिया है। बता दें कि मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया होने के बाद बुधवार को कोई भी नाम वापस नहीं हुआ।
चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए गिरजेश खुल्बे, अवधेश कुमार चौबे और विरेंद्र कुमार चौहान के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा। उपाध्यक्ष पद के लिए विधुशेखर शर्मा व अनूप शर्मा, सचिव पद पर नृपेंद्र चौधरी व अमित कुमार ब्रहमेश, उप सचिव पद पर सूरज कुमार व सुखदेव सिंह, कोषाध्यक्ष पद पर भुवन चंद्र नौटियाल व सौरभ शर्मा, पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर मेहराज खान व सतपाल सिंह और आय-व्यय निरीक्षक पद पर हिमांशु विश्नोई, गौरव रावत व संतोष श्रीवास्तव मैदान में हैं।
वहीं, कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए दस लोग अमृत पाल सिंह, अमित कुमार गुप्ता, अमितेश सिसौदिया, जसवंत सिंह, अविनाश कुमार, अर्पित कुमार सौदा, नरदेव सिंह सैनी, कामिनी श्रीवास्तव, विवेक अग्रवाल व नरेश कुमार पाल शामिल हैं।
चुनाव अधिकारी अधिवत्तफ़ा अंशुमान सिंह व आनंद स्वरूप रस्तोगी के अलावा सहायक चुनाव अधिकारी अनिल सहरावत और अब्दुल रहमान के साथ ही नरेंद्र यादव व विवेक जैन शामिल हैं। चुनाव अधिकारी आनंद स्वरूप रस्तोगी ने बताया कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गलती करने पर वह खुद जिम्मेदार होंगे। उचित कार्यवाई करने के लिए पर्यवेक्षकों को अधिकार प्राप्त है। इसलिए सभी से निवेदन है कि शांति व्यवस्था का परिचय देते हुए चुनाव कराने में भूमिका निभाएं।