November 24, 2024
wp-1702734401900
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 16 दिसंबर 2023

काशीपुर में(आरओबी) निर्माण को लेकर दी गई तारीखों पर  कार्य पूरा न होने पर जसपुर कांग्रेस विधायक आदेश सिंह चौहान कार्यकर्ताओं को लेकर काशीपुर भाजपा विधायक त्रिलोक सिंह चीमा के आवास पर पहुंच गए

यहां उनकी मुलाकात पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा तथा उनके पुत्र मौजूदा विधायक त्रिलोक सिंह चीमा से हुई। कांग्रेस विधायक चौहान ने बातचीत के दौरान कहा कि केंद्र व प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद विकास कार्य सुस्त गति से चल रहा है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद एक ठेकेदार सरकार की नहीं सुन रहा है यह सरकार का फेलियर है

उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष का काम जनता को जगाना है सरकार को जगाना है। उन्होंने बताया कि विगत 6 वर्षों से बाजपुर रोड पर बन रहे आरओबी के निर्माण की ठेकेदार द्वारा कई बार तारीखें दी गईं लेकिन वह पूर्ण न हो सका। अंतिम बार पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा था कि 15 दिसंबर को आरओबी का निर्माण पूरा हो जायेगा। जिस पर तब प्रतिक्रिया देते हुए जसपुर से कांग्रेस विधायक आदेश चौहान ने कहा था कि यदि 15 दिसंबर को आरओबी का निर्माण हो गया तो वे विधायक चीमा को बुके देकर उनका धन्यवाद करने आएंगे और यदि निर्माण पूरा नहीं हुआ तो वे विधायक निवास पर धरना देंगे। इसी को लेकर उन्होंने कहा कि जसपुर काशीपुर बाजपुर और क्षेत्र की जनता इस जाम से निजात चाहती है विधायक आदेश सिंह चौहान ने तंज कसते हुए कहा कि आज 16 दिसंबर है हम यहां पर मौजूदा विधायक और पूर्व विधायक चीमा जी से पूछने आए हैं और साथ में प्रतीकात्मक रेलवे ओवरब्रिज लाए हैं आप यदि रेलवे ओवर ब्रिज को शुरू नहीं कर पा रहे हैं तो कम से कम जो हम प्रतीकात्मक रेलवे ओवर ब्रिज साथ में लाए हैं इसी का उद्घाटन कर कर इति श्री कर ले।

इस पर पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कांग्रेस पर पलटवार किया। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा दिए जा रहे सांकेतिक धरना प्रदर्शन को नौटंकी बताया। पूर्व विधायक ने कहा कि पिछले छः वर्षों से कांग्रेस कहां थी। उसे निर्माणाधीन फ्लाईओवर की इतने वर्षों बाद अचानक कैसे याद आ गई। पूर्व विधायक चीमा ने जसपुर विधायक आदेश चौहान से बातचीत करते हुए कहा कि यदि विपक्ष मजबूत हो तो समस्याओं का समाधान करने में अधिक वक्त नहीं लगता। उन्होंने कहा कि हकीकत तो यह है कि विपक्ष पूरी तरह खत्म हो चुका है। विधायक चीमा ने कहा कि फ्लाईओवर निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में है। जल्द ही यह आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। इसी तरह मौजूदा विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि फ्लाईओवर के निर्माण कार्य में लेट लतीफी का आज जो सामना करना पड़ रहा है इसके लिएकार्यदायी संस्था अथवा ठेकेदार जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि रेलवे के साथ भी अब तक तमाम विषमताएं रही जिसे लगभग साफ कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर निर्माण के कार्य में अब कोई बाधा नहीं है अगले तीन-चार माह के भीतर फ्लाईओवर आम जनता के लिए शुरू कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page