Share This News!
जसपुर 15 दिसंबर 2023
श्री सांई ग्रुप ऑफ इंस्टीटूयशन में व्यावसायिक शिक्षा विकास योजना के अन्तर्गत नेहरू राजकीय मॉडल इण्टर कॉलेज महुआडाबरा के आई.टी/आई.टी.ई.एस. व्यावसायिक शिक्षा के छात्र-छात्राओं ने शैक्षिक भ्रमण किया। जिसके अन्तर्गत संस्थान के डिग्री विभाग की प्राचार्या डॉ० ममता सिंह, पॉलिटेक्निक विभाग के प्रधानाचार्य अतुल कुमार शर्मा, नर्सिंग विभाग के प्रधानाचार्य प्रो० सुमित पाठक ने छात्र-छात्राओं को तकनिकी व व्यवसायिक शिक्षा के महत्व और समाज में इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला। साथ ही छात्र-छात्राओं को संस्थान के अनुभवी अध्यापकों व अध्यापिकाओं द्वारा संस्थान में उपस्थित प्रयोगशालाओं का भ्रमण कराया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं को प्रयोगों के माध्यम से शिक्षा प्राप्त करने पर जोर डाला। इस मौके पर संस्थान के चैयरमेन राजकुमार सिंह ने जसपुर क्षेत्र में एकमात्र व्यावसायिक संस्थान के रूप में छात्र-छात्राओं के लिए बेहतर विकल्प बताकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर नेहरू राजकीय इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य अतुल कुमार शर्मा, कॉर्डिनेटर मोहन देव व व्यवाससायिक प्रशिक्षक हरीश कुमार शर्मा व संस्थान के पंकज कश्यप, अमित भारती, प्रशांत वशिष्ठ, मुबीन अहमद, नेहा शर्मा, टिकेन्द्र कुमार, नृपेन्द्र कुमार, स्वेता गोला, व अमित चौहान, प्रियंका धामी, दिक्षा यादव, आरजू, डोली, मौहम्मद सलमान, प्रयग्या चौधरी, रविन्द्र आदि उपस्थित रहें।