November 24, 2024
wp-1701595556220
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

3 दिसंबर 2023

समर स्टडी हॉल विद्यालय कुण्डेश्वरी में स्कूल वार्षिकोत्सव मनाया गया। यह वार्षिकोत्सव “रंगोत्सव पर आधारित था। जिसमे कक्षा नर्सरी से कक्षा बारठ तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसमे मुख्य अतिथि डा० बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम आई०ए०एस० (,सचिव पशुपालन विभाग एवं मत्स्यपालन विभाग तथा डेयरी विकास कॉरपोरेटिव विभाग उत्तराखण्ड ) एवं विशिष्ट अतिथि श्री अभयप्रताप सिंह उपजिला अधिकारी, काशीपुर, ऊधम सिंह नगर तथा श्री रणजीत सिंह नेगी खण्ड शिक्षा अधिकारी काशीपुर थें।

कार्यकम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा० बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम आई०ए०एस० एवं विशिष्ट अतिथि श्री अभयप्रताप सिंह श्री रणजीत सिंह नेगी खण्ड शिक्षा अधिकारी, काशीपुर स्कूल की अध्यक्षा श्रीमती मुकता सिंह, श्री राहुल पैगिया, स्कूल सचिव श्री अनुराग कुमार सिंह एवं प्रधानाचार्य श्री अनुज भाटिया तथा अन्य विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्जवल्लित कर किया। स्कूल अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया। स्कूल प्रधानाचार्य श्री अनुज भाटिया ने स्कूल की वार्षिक रिपोट पढ़ कर स्कूल की उपलब्धियो पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर बच्चो ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी अतिथियो का मन मोह लिया। इस कार्यकम में बच्चों ने शिव स्तुति, डीम केटर, दोस्ताना एम्पायरस न्यू क्लोदस, गुज्जू नी धमाल, पन्देमातरम हरियाणवी चटक मटक महाराजा भादरु की सभा पधारो मेरे देश, बूढी काकी, खेला झूमलो, बॉलीवुड बीटस् एवं बैसाखी गेला आदि प्रस्तुति प्रस्तुत की। अनेको नृत्य नाटिकाओं के द्वारा बालको ने समाज में एकता और अखण्डता का संदेश दिया तथा अपनी कला के द्वारा श्रोताओं का मन मोह लिया

मुख्य अतिथि डा० बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम, श्री अभयप्रताप सिंह एवं श्री रणजीत सिंह नेगी ने बच्चो का उत्साह वर्धन किया तथा अपने अभिभाषण में समर स्टडी हॉल विद्यालय की अध्यक्षा श्रीगती मुक्ता सिंह के बच्चो के प्रति लगन एवं उनके भविष्य को सुधारने में किये गये कार्यों की सराठाना की। मुख्य अतिथि डा०बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम ने अपने अभिभाषण में बच्चो में विद्यालय एवं परिवार द्वारा अच्छे संस्कार देने का आह्वान किया एवं समर स्टडी हॉल में पढ़ रहे सभी छात्रो को यह संदेश दिया कि वह कठिन परिश्रम और लगन से आसमान की बुलंदियों को छू सकते है। विशिष्ट अतिथि श्री अभयप्रताप सिंह ने अपने भाषण में अभिभावको को छात्रों की दिनचयों पर ध्यान रखने को कहा ताकि बच्चे किसी गलत रास्ते पर अग्रसर न हो व विद्यालय प्रबंधन की सराहना की एवं विद्यालय द्वारा अर्जित उपलब्धियों पर बधाई दी। मुख्य अतिथि डा० बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम, विशिष्ट अतिथि श्री अभयप्रताप सिंह एवं श्री रणजीत सिंह नेगी द्वारा विगत वर्षों में विद्यालय से उत्तीण टॉपर छात्र छात्राओं एवं उनके परिजनो को टॉफी एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया।

स्कूल की आध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह ने मुख्य अतिथि डा० श्री.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम, श्री अभयप्रताप सिंह श्री रणजीत सिंह नेगी श्री ए०के० झा ए०आर०टी०ओ काशीपुर, अनेक विद्यालयो के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य तथा विद्यालय के समस्त स्टाफ का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पूनम अरोरा एवं श्रीमती अनिता तिवारी ने किया। इस अवसर पर डा० नरुला रवि सहोता, श्री वरुण कपूर, श्रीमती रचना विश्नोई श्रीमती रीना कपूर श्री हरीश सिंह श्री संदीप सहगल, श्रीमती अलका पाल, श्री मुर्शरफ, श्री जय सिंह गौतम, श्री सुरेश शर्मा अध्यनरत सभी छात्रों के अभिभावक एवं स्कूल के समरत शिक्षक शिक्षिकारों एवं पत्रो तथा न्यूज चैनलो के सम्मानित पत्रकार उपस्थित थें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page