Share This News!
काशीपुर 1 दिसंबर 2023
काशीपुर में रामनगर रोड स्थित डीएमसी कैंपस चांदपुर के राजपूताना कॉलेज में शुक्रवार को दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद महोत्सव स्पर्धा का रंगारंग आयोजन किया गया।जिसमें नर्सरी से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया।
उत्सव की शुरूआत दीप प्रज्जवल के साथ हुई, जो कि ज्ञान और खेल कौशल की रोशनी फैलाने का प्रतीक है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि काशीपुर कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी, ग्राम प्रधान प्रदीप राजपूत, मौहम्मद सलीम प्रबंधक लिटिल रोज स्कूल, स्वामी माँक जी, श्रीमती विनिता चौधरी, पूर्व प्रधान रमेश देवली आदि उपस्थित रहे ।
इसके बाद एक भव्य खेल उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया जिसमें एक जिवंत मार्चपास्ट, ओलंपिक दीपक की रोशनी, एक मनोरम स्वागत नृत्य और कालेज के किंडन गार्टन छात्रों द्वारा ऊर्जावान प्रदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न वर्गों के छात्रों ने अपनी ऐथलेटिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। आज के खेलो में मुख्य रूप से रिले रेस, लॉग जंप, बलून रेस, लेमन स्पून रेस, फ्राग जंप, पौम पौम पीटी, इंटर हाउस डांस कंप्टीशन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि श्री रतूड़ी द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया उन्होंने सभी छात्रों के समर्पण और कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए प्रोत्साहित किया गया ।साथ ही उन्होंने सभी छात्रों और उनके अभिभावकों को ज्यादा मोबाइल न चलाने तथा मोबाईल के दुष्प्रभाव के बारे में समझाया। उन्होंने कहा कि खेलकूद छात्र जीवन का अनिवार्य अंग है। मौके पर स्कूल के सभी शिक्षकों के साथ छात्र- छात्राएं मौजूद रहे।