November 24, 2024
IMG-20210208-WA0022.jpg
फरीद सिद्दीकी

Share This News!

काशीपुर । क्षेत्र के बघेले वाला गांव में आम आदमी पार्टी के एलईडी लगे प्रचार वाहन के पहुंचते ही भारी संख्या में ग्रामीणों ने आप कार्यकर्ताओं का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया

बता दें कि ग्राम बघेला वाला पहुंचते ही आप नेता दीपक बाली ने सर्वप्रथम गांव में घूम कर लोगों की समस्याओं को सुना और देखा। गांव के स्कूल, पंचायत घर, और विद्युत ट्रांसफार्मर की भयंकर बुरी दशा देखकर वे आश्चर्यचकित रह गए। उन्होंने कहा कि गांव की दुर्दशा देखकर लग रहा है जैसे इस क्षेत्र का कोई जनप्रतिनिधि ही न हो इस दौरान  उन्होंने रास्ते में टंगी  फ्लेक्सी को भी देखा जिस पर लिखा था कि किसान विरोधी भाजपाइयों का गांव में प्रवेश बंद है

कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व चमोली में आई आपदा पर शोक जताते हुए इस त्रासदी में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए आप नेता एवं राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली ने घोषणा की कि आम आदमी पार्टी पूरी तरह से आपदा पीड़ितों के साथ है और उनकी हर संभव मदद करेगी। उन्होंने बताया कि चमोली सहित उसके आसपास के जनपदों के आप कार्यकर्ताओं से उन्होंने दूरभाष पर वार्ता कर उन्हें तत्काल आपदा पीड़ितों की मदद एवं पुनर्वास में जुट जाने को कहा है।

सवाल जवाब कार्यक्रम में वहां मौजूद लोगों ने कहा कि वे दिल्ली जैसे स्कूल और अस्पतालों के साथ-साथ अच्छी शिक्षा सुविधा तथा फ्री बिजली पानी चाहते हैं उन्हें विश्वास है कि यह काम केवल आम आदमी पार्टी ही कर सकती है ,इसलिए इस बार वे राष्ट्रीय दलों से किनारा कर आप पार्टी को ही विजयी बनाएंगे। लोग राष्ट्रीय दलों से इतने नाराज नजर आए कि उनका नाम लेने भर से ही उनमें आक्रोश छलक आया । इस दौरान दर्जनों लोगों ने खुद मोबाइल पर मिस कॉल कर आप पार्टी के ऐप से जुड़कर पार्टी की सदस्यता ली ।बेरोजगार युवाओं और महिलाओं ने भी आप की सदस्यता लेने में बेहद उत्सुकता दिखाई ।एलईडी पर प्रसारित दिल्ली के विकास को देख लोगों ने खुद अरविंद केजरीवाल और आप पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए ।

कार्यक्रम में आप पार्टी के जिला संगठन मंत्री मयंक शर्मा सर्किल इंचार्ज संजीव कुमार शर्मा ग्राम प्रभारी भूप सिंह बूथ प्रभारी बलराज सिंह ,अमित सक्सेना ,शिवम अग्रवाल, गौरव पाल ,लकी माहेश्वरी, अजयवीर आयुष मेहरोत्रा ,आकाश मोहन दीक्षित ,सोमपाल सिंह, मान सिंह ज्ञानी सिंह ,धर्म सिंह, गिरिराज सिंह चाऊ राम, गणेश सिंह, मोती सिंह, चंपिया देवी कलावती सोमवती देवी, अनिल शर्मा, पूरन सिंह, नरेश कुमार पाल एडवोकेट राम कुमार ,महिपाल सिंह, जगदीश सिंह, सूरजपाल, छोटू सरदार प्रेम सिंह, भूप सिंह, योगेश कुमार ,व सुरेश नेताजी सहित सैकड़ों लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे। आप नेता दीपक बाली ने सभी ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि आम आदमी पार्टी पर उन्होंने विश्वास जताया तो वे विकास के मामले में कतई निराश नहीं होने देंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page