Share This News!
काशीपुर 29 नवंबर 2023
काशीपुर के खोखरा ताल रोड स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी संस्थान में आज अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसका विषय “नेविगेटिंग लाइफस्टाइल डिजीज: ए कॉम्प्रिहेंसिव एक्सप्लोरेशन ऑफ प्रिवेंशन, मैनेजमेंट एंड द रोल ऑफ फार्मास्यूटिकल्स” रहा। इस संगोष्ठी में मलेशिया के डा. किम ने फार्मेकोपंक्चर डिजीज प्रबंध, डा असलम ने जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों में सूजन संबंधी रास्ते, मंगोलिया की डा. डुलमा ने मंगोलिया में कुछ हृदय संबंधी दवाओं की जोखिम आधारित पोस्ट-मार्केटिंग निगरानी, मलेशिया के डा. अब्दुल ने नैनो बायोमटेरियल्स और उनका औद्योगिक अनुप्रयोग, फिलिपिंस के प्रो. एंथोनी ने फिलिपिनो जीवनशैली रोग: आशा, परिवर्तन और सकारात्मकता, पाकिस्तान की डा. क़ुर्रतुलैन ने दवा की खोज, अणुओं की नवीनता की दिशा में एक बुनियादी जरूरत, विषयों पर जानकारी दी। संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री महेश सिंह चौहान बताया कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रों के लिए ज्ञानवर्धक होते हैं एवं चैयरमैन श्री गोपाल सिंह चौहान ने संगोष्ठी की सराहना करते हुए बताया कि इस तरह की अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी हमारे संस्थान में समय समय पर होती रहेगी जिससे छात्र शोध की तरफ प्रेरित हों। संस्थान के निदेशक डॉ. कपिल चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस संगोष्ठी में विभिन्न देशों के प्रोफेसर, शोधकर्ता छात्र एवं वैज्ञानिकों ने प्रतिभा किया। संगोष्ठी का संचालन डॉ. कीर्ति सिंह ने, कॉर्डिनेशन मनीष ने और धन्यवाद प्रस्ताव सीमा ने किया। इस संगोष्ठी में संस्थान के सभी अध्यापकगण एवं स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।