April 20, 2025
IMG_20210208_103253.jpg
फरीद सिद्दीकी

Share This News!

काशीपुर: काशीपुर के ग्राम बांसखेड़ा खुर्द ग्रामीणों ने शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन किया इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन को विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट उमेश जोशी ने भी उन्हें समर्थन दिया

बता दें कि ग्राम बांसखेड़ा खुर्द गांव में 10 दिन पूर्व से एनएच 74 पर बाईपास पर सैकड़ों ग्रामीण धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। ग्रामीणों की मांग है। कि बाईपास बनने के दौरान गांव का मुख्य रास्ता बाईपास के द्वारा बंद कर दिया गया है। जिसे खुलवाने को लेकर ग्रामीण मांग कर रहे हैं।

मौके पर पहुंचे कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष उमेश जोशी एडवोकेट ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि वह उनकी समस्याओं को लेकर उच्च अधिकारियों से वार्तालाप करेंगे। इस मौके पर समाजसेवी अनवर हुसैन, ग्राम प्रधान शकील अहमद, पूर्व ग्राम प्रधान रियासत हुसैन, इंतजार हुसैन, नसरुद्दीन ,जाहिद, मौलाना सैयद, ठेकेदार जहूर उल हसन, बाबू, वसीम, उप प्रधान, विपिन, जोगा सिंह ,चरण सिंह, शमशाद, शाहिद, जसवीर, सुरजीत सिंह, सफात ठेकेदार, मुस्तफा, रफीक अहमद, यामीन, समेत तमाम ग्रामीण मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page