Share This News!
काशीपुर 20 नवंबर 2023
खोखराताल रोड स्थित फार्मेसी शोध एवं शिक्षण संस्थान, सम्राट पृथ्वीराज चौहान कालेज ऑफ फार्मेसी, काशीपुर में डी.फार्म एवं बी फार्म द्वितीय वर्ष के छात्रों के द्वारा प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी “नियोफेस्ट-2023” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जसपुर विधायक श्री आदेश चौहान, वरिष्ठ नेता श्री दीपक बाली, पुष्प अग्रवाल, संस्थान के मेनेजिंग डायरेक्टर श्री महेश सिंह चौहान, चेयरमैन श्री गोपाल सिंह चौहान एवं निदेशक प्रोफेसर डॉ. कपिल चौहान ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया। फ्रेशर पार्टी “नियोफेस्ट-2023” में प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्रों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस दौरान जसपुर विधायक आदेश चौहान ने शिक्षा के महत्व को बताया, साथ ही विद्यार्थियों को जीवन में बेहतर करने की प्रेरणा दी।
दीपक बाली ने कोविड के दौरान संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा सरकारी अस्पताल मे की गई मदद की सराहना की एवम यह भी बताया कि कोविड के दौरान फार्मासिस्ट के अहम कार्य को सभी लोगों ने देखा है। समाज में योग्य फार्मासिस्ट की जरूरत है संस्थान के विद्यार्थी समाज की सेवा में योगदान देंगे। संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री महेश सिंह चौहान ने विद्यार्थियों को परिश्रम करने की प्रेरणा दी। संस्थान के चेयरमैन श्री गोपाल ने बताया संस्थान क्षेत्र में अच्छी शिक्षा हेतु कार्यरत है और विश्वस्तरीय शिक्षा प्रदान कर रहा है।
फार्मेसी संस्थान के निदेशक डॉ कपिल चौहान ने विद्यार्थियों को भविष्य में बेहतर करने की प्रेरणा दी ताकि संस्थान के विद्यार्थी गोल्ड मेडलिस्ट बन सकें। डी फार्म की छात्रा अंजलि कश्यप, छात्र अस्मित भारद्वाज एवं बी फार्म की छात्रा पल्लवी छात्र संजय सिंह को मिस फ्रेशर एवं मिस्टर फ्रेशर के खिताब से सम्मानित किया गया। इस दौरान डा. कीर्ति, डा. राजकुमार चौधरी, डा. सीमा चौहान, हिमांशु लोहनी, अमित कुमार सेन, प्रीति, अंकित चौहान, जफर, सीमा, मनीष, हिमानी, शुभम राजेश शर्मा आदि समस्त फॉर्मेसी एवं नर्सिंग स्टाफ और क्षेत्र के गण मान्य लोग मौजूद रहे। संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर महेश सिंह चौहान ने कार्यक्रम में आए सभी पत्रकार बंधुओ का हार्दिक आभार व्यक्त किया।