Share This News!
सितारगंज 18 नवम्बर, 2023
विकास खण्ड सितारगंज के ग्राम पंचायत सुनखरीकला में लाभार्थीपरक योजनाओं के संतृप्तीकरण हेतु लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध रूप से पहुॅचाने हेतु ’’विकसित भारत संकल्प यात्र’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य, मत्स्य, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, हथकरघा, गन्ना, बाल विकास, नाबार्ड आदि विभागों द्वारा स्टॉल लगा कर लोगों को योजनाओं के बारे में बताया गया। ग्राम पंचायत सुनखरीकला में 10 पुरूष एवं 60 महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। सभी उपस्थित 80 व्यक्तियों द्वारा हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ ली गयी।
कार्यक्रम के दौरान विभागीय अधिकारियों द्वारा उपस्थित लाभार्थियों को समस्त विभागों की जन कल्याणकारी योजनाओं जैसे- आत्मा योजना, केसीसी और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्राकृतिक कृषि एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड, पीएमकेएसवाई योजना, पीएम उज्जवला योजना आदि योजनाओं से सम्बन्धित जानकारी दी गयी तथा योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया एवं मौके पर लाभार्थियों को सम्बन्धित विभागों द्वारा राजसहायता पर निवेशों/सामग्रियों का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान कृषकों द्वारा ’’मेरी कहानी, मेरी जुबानी’’ का अनुभव साझा किया गया इस अवसर पर जनपद स्तरीय नोडल कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी अमित कुमार ग्राम पंचायत नियुक्त नोडल सहायक कृषि अधिकारी कुशल पाल सिंह रेशमा देवी ग्राम प्रधान एवं जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे