Share This News!
जसपुर 9 नवंबर 2030
श्री साई शिक्षण संस्थान में राज्य स्थापना दिवस को धूम-धाम से मनाया गया. सभी स्वंयसेवियों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम अधिकारी दिवाकर बिष्ट ने राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व को बताया और अनुशासन पर बल दिया। प्रवक्ता मुबीन अहमद ने राज्य स्थापना दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत किये। बी०ए० की छात्राओं द्वारा माँ सरस्वती वंदना की गयी भावना, अंजली, आस्मीन, भावना प्रजापति द्वारा कुमाऊँनी व गढ़वाली नृत्य प्रस्तुत किये गये और अंजली और कैफ द्वारा कुमाऊनी नृत्य किया गया। कहकशा ने राज्य स्थापना दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कॉलेज की प्राचार्या डॉ० ममता सिंह ने उत्तराखण्ड स्थापना के महत्व को बताया कॉलेज के चैयरमेन राजकुमार सिंह के द्वारा छात्र-छात्राओं को पुरस्कार व प्रमाण-पत्र दिये गये। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ ममता सिंह, कार्यक्रम अधिकारी दिवाकर विष्ट, मुबीन अहमद, डॉ० रविन्द्र बर्गेली, कौशल कुमार, आशी वर्मा, आरजू अग्रवाल, सरिता, डोली, नदीम, लोकेश, फहीम आदि मौजूद रहे।