Share This News!
काशीपुर 7 नवंबर 2023
कलाकार जूनियर देवानंद किशोर भानुशाली करेंगे मनोरंजन
काशीपुर ।विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी दीपावली के उपलक्ष में स्थानीय द्रोणा सागर तीर्थ स्थल पर आगामी 9 नवंबर दिन बृहस्पतिवार को भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसके मुख्य अतिथि श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर निरंजनी अखाड़ा श्री कैलाशानंद गिरी जी महाराज होंगे। इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम भी होंगे जिसमें कलाकार जूनियर देवानंद किशोर भानुशाली भी अपनी शानदार प्रस्तुतियां देंगे। काशीपुर के भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा एवं स्थानीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे।
महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी जी होंगे मुख्य अतिथि
दीपोत्सव कार्यक्रम के मुख्य आयोजक और हिंदू राष्ट्र शक्ति संगठन के मुख्य संरक्षक एवं भाजपा नेता दीपक बाली तथा हिंदू राष्ट्र शक्ति संगठन के राष्ट्रीय प्रभारी और दीपोत्सव कार्यक्रम के प्रणेता संजय भाटिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस बार 31 हजार दीपक प्रज्वलित किए जाएंगे ।यह कार्यक्रम 9 नवंबर को सांय4 बजे से शुरू होगा जिसमें मां सरस्वती पूजन एवं स्वस्ति वाचन के उपरांत अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। तदुपरांत ‘एक दिया मेरा भी प्रभु को समर्पित ‘ करते हुए 31हजार दीपो की श्रृंखला सजाई जाएगी। इस अवसर पर नगर व क्षेत्र के सभी सनातनी बंधुओं से विनम्र अपील है कि वह सपरिवार द्रोणा सागर पहुंचकर इस दीपोत्सव कार्यक्रम में भाग लेकर इसे भव्य सुंदर और सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लें। वहीं संरक्षक मंडल में शामिल देवेंद्र अग्रवाल ,के पी सिंह ,शक्ति अग्रवाल, डा० दीपिका गुड़िया आत्रेय, शोभित अग्रवाल ,गगन कांबोज, मुकेश चावला ,सर्वेश बंसल, योगेश बिश्नोई गौरव गुप्ता, लक्ष्मण सिंह, सचिन अग्रवाल ,मनोज बाली, शशिकांत गुप्ता ,मानिक गुप्ता, भागीरथ शर्मा ,एवं मनोज अग्रवाल आदि के साथ-साथ भाजपा प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी, प्रदेश मंत्री गुरविंदर सिंह चंडोक, जिला महामंत्री मोहन बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष लवीश अरोरा ,गुरबख्श सिंह बग्गा, श्रीमती सुधा शर्मा, जिला मंत्री अमित सिंह, जिला कोषाध्यक्ष डॉ राहुल अग्रवाल पैगिया ,युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विनीत चौधरी जैकी जिला अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा राजेंद्र सैनी ,मंडल अध्यक्ष अभिषेक गोयल ,रजत सिद्धू व बृजेश पाल आदि की विशेष उपस्थिति एवं सहयोग रहेगा।