November 24, 2024
wp-1699174174257
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 4 नवंबर 2023

छावनी चिल्ड्रन एकेडमी में शनिवार को 34वें वार्षिकोत्सव “सतरंगी रे” की जबर्दस्त धूम रही। एकेडमी परिसर में सायंकाल आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नैनी ग्रुप के प्रबंध निदेशक पवन अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि एसपी काशीपुर अभय सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।

तत्पश्चात ओडिशी नृत्य से गुरु वंदन के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई। किड्स रेम्प वाक तथा स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा पांच विभिन्न प्रदेशों की लोक संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए मनमोहक नृत्य, पूर्वोत्तर राज्यों की जनजातीय लोक संस्कृति पर आधारित नृत्य, उत्तराखंडी संस्कृति पर आधारित फूलदेई कार्यक्रमों का छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों ने भरपूर आनंद लिया। मुख्य आकर्षण राजस्थानी, गुजराती, मराठी और दक्षिणी जनजातीय नाटिका कांतारा और पंजाबी भांगड़ा रहे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ देश के विभिन्न प्रदेशों के लोक एवं जनजातीय संस्कृति पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई गई। मेधावी छात्राओं व लंबे समय से विद्यालय में कार्य कर रहे विशिष्ट शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रबंधन तंत्र द्वारा स्मृति चिन्ह भेंटकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। सभी अतिथियों और दर्शकों ने कार्यक्रम की भूरिभूरि प्रशंसा की।

सभी अतिथियों और अभिभावकों का विद्यालय प्रबंधन की ओर से एनसी सिंह बाबा, श्रीमती कामाक्षी सिंह, प्रधानाचार्य प्रदीप सपरा वह आशीष कुमार सिंह द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर गणमान्य अतिथियों में समर स्टडी ग्रुप की चेयरपर्सन श्रीमती मुक्ता सिंह, अनुराग सिंह, समर स्टडी गर्ल्स स्कूल के निदेशक राहुल पैगिया, उत्तराखंड एथलेटिक्स के अध्यक्ष विजेंद्र चौधरी, प्रख्यात वेटलिफ्टर राजीव चौधरी, शेमफोर्ड स्कूल के अध्यक्ष विनीत सिंगल, क्षेत्र के प्रमुख सर्जन एवं समाजसेवी डॉ. यशपाल रावत, पायनियर एकेडमी गढ़ीनेगी के प्रबंधक ललित रौतेला, फादर मारिया स्कूल विवियन फर्नांडीज, अनुज भाटिया, नीरज कपूर, सोहन सिंह सहोता, विमल गुड़िया, डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, सुरुचि सक्सेना, फैयाज अहमद, आयुषी नगर, गीतिका पंत, संतोष मेहरोत्रा, चेतन अरोरा, अब्दुल कादिर, मनीष सपरा आदि बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page