Share This News!
काशीपुर 25 अक्टूबर 2023
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की फॉर्च्यूनर कार बाजपुर में डिवाइडर पर चढ़कर क्षतिग्रस्त हो गई। जिस पर उन्हें बाजपुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। कार में उनके साथ बैठे दो अन्य सहयोगी भी चोटिल हो गए
मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कल रात हल्द्वानी से काशीपुर आ रहे थे जहां उन्हें आज अनन्या होटल में कार्यकर्ताओं को संबोधित करना है। कल रात्रि 12 बजे के आस पास उनकी फॉर्च्यूनर कार बाजपुर में हरियाणा मिष्ठान भंडार के पास लोडर को आवेरटेक करने के चक्कर में डिवाइडर पर चढ़ गई और क्षतिग्रस्त हो गई।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सीओ बाजपुर भूपेन्द्र सिंह भंडारी ने उन्हें बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रवाना कर दिया गया। इसके बाद हरीश रावत को काशीपुर के केवीआर अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनके सभी टेस्ट किये गये । कोई बड़ी चोट न होने के कारण रात 3 बजे उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया जहां से वे अनन्या होटल पहुंच गये। घटना की सूचना मिलते ही काशीपुर में कांग्रेस एकत्रित हुए जहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का हाल जाना बता दे की आज 9 बजे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एक कार्यक्रम के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं से वार्ता करेंगे उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मिलने के लिए बुलाया हुआ है। वही विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट उमेश जोशी ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की