November 24, 2024
wp-1697817507294
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 20 अक्टूबर 2023

बायो डीजल डीजल का एक अच्छा विकल्प आकर उभरा है। अपशिष्ट तेल / यूज्ड कुकिंग ऑयल और अखाद्यतेल इसके लिए अच्छे फ़ीडस्टॉक्स माने जा रहे हैं। इसी संदर्भ में एससीजी आईएमटी काशीपुर में एक गोष्ठी होने जा रही है जिसमे यूज्ड कुकिंग ऑयल के उपयोग और निपटान के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की जाएगी। इस कार्यक्रम में स्कूल एवं कॉलेज के बच्चे, होटल एवं रेस्टोरेंट तथा एफबीओ को भी बुलाया जाएगा जिसमे काशीपुर तथा देहरादून के लोकल एनजीओ यूज कुकिंग ऑयल कलेक्शन में अपनी भागीदारी दिखाएंगे कार्यक्रम में क्रमश मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, गेस्ट ऑफ ऑनर प्रोफेसर डीएस रावत (वाइस चांसलर, कुमाऊं यूनिवर्सिटी) और डॉक्टर हरेंद्र बिष्ट (सीएसआईआर आईआईपी) होंगे तथा श्री राहुल शाह (एसडीएम, राम नगर क्षेत्र) रहेंगे। इस कार्यक्रम में ऑनलाइन भी श्री सुमित सरकार (सीईओ, सीबीडीए रायपुर) श्री अनूप नौटियाल (एसडीसी फाउंडेशन, देहरादून) श्री गणेश कंडपाल (डिप्टी कमिश्नर, एफडीए) एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज में स्मार्ट क्लास का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। तत्पश्चात यूज्ड कुकिंग ऑयल से सीएसआर आईआईपी की रूम टेम्प्रेचर बायोडीजल प्रक्रिया द्वारा बायोडीजल बनाया जाएगा और इस बायोडीजल से आईएमटी कॉलेज की बस को वाइस चांसलर एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाई जाएगी। इस बायोडीजल प्रक्रिया पर आधारित आने वाले दिसंबर माह में आईएमटी प्रांगण में यशपाल आर्य जी की विधायक निधि से बायोडीजल की एक मोबाइल यूनिट लगाई जाएगी जिससे शिक्षा और रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page