Share This News!
नैनीताल 17 अक्टूबर 2023
15 अक्टूबर को नैनीताल स्थित सेंट्स जोसेफ कॉलेज में एस्ट्रोवर्स एक्सपीरियंस प्राइवेट लिमिटेड की शाखा एस्ट्रो पाठशाला द्वारा संचालित भारत की प्रथम हाइड्रो रॉकेट्री स्पर्धा 2023 के सीनियर वर्ग में समर स्टडी हॉल काशीपुर के छात्रा रिचा अधिकारी और सूर्याश अग्रवाल ने विभिन्न क्षेत्रों से आए 18 विद्यालयों में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतिस्पर्धा के मुख्य अतिथि के रूप में एरीज ऑब्जर्वेटरी के निदेशक डॉ० दीपांकर बनर्जी निदेशक ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी प्रोफेसर डॉ० एमसी लोहानी ने छात्रों को उनके बेहतरीन रॉकेट उसकी बेहतरीन उड़ान और अंतरिक्ष विज्ञान की समझ के लिए पुरस्कृत किया।
समर स्टडी हॉल काशीपुर ने आकाशयान स्पर्धा 2023 नैनीताल मण्डल में द्वितीय स्थान प्राप्त किया
साथ ही एस्ट्रो पाठशाला के सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इससे पूर्व एस्ट्रोवर्स द्वारा विद्यालय मे प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमे जूनियर वर्ग से कक्षा 4 के विहान भाटिया एवं एकता का चयन किया गया व सीनियर वर्ग मे सूर्याश कक्षा 9 एवं रिचा अधिकारी कक्षा का भी चयन 11 किया गया। एस्ट्रोवर्स द्वारा बच्चो को ऑनलाइन माध्यम से 3 दिनो तक रॉकेट बनाने व पानी से उसे चलाने की शिक्षा दी गयी। अतं मे विद्यालय के अध्यापक श्री प्रतीक छाबडा एवं श्री प्रशान्त कुमार के अथक प्रयासो से बच्चो द्वारा 2. हाइड्रो रॉकेट्स का निर्माण किया गया। जूनियर वर्ग के रॉकेट द्वारा 75 मीटर की उड़ान भरी गयी एवं सांत्वना पुरुस्कार प्राप्त किया। सीनियर वर्ग के रॉकेट द्वारा 292 फीट की उड़ान भरी गयी । जिसमे सीनियर वर्ग को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ ।
इस उपलब्धि पर स्कूल की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह व स्कूल प्रधानाचार्य श्री अनुज भाटिया ने प्रतिभागी बच्चो का उत्साहवर्धन किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।