Share This News!
काशीपुर 15 अक्टूबर 2023
देवभूमि पर्वतीय महासभा के तत्वावधान में रामलीला मंचन का शुभारंभ बीती रात हुआ। रामलीला का शुभारंभ पूर्व सांसद व महासभा संरक्षक केसी सिंह बाबा तथा देवभूमि पर्वतीय महासभा कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप जोशी एवं डॉ यशपाल रावत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर व आरती के साथ किया। इस अवसर पर पं- विजय जोशी ने पूजा अर्चना संपन्न कराई। रामलीला का मंचन जसपुर ऽुर्द स्थित रूद्राक्ष गार्डन के समीप किया जा रहा है।
इस अवसर पर देवभूमि पर्वतीय महासभा कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप जोशी ने रामलीला को प्राचीन परंपरा बताते हुए कहा कि यह मर्यादा, संस्कृति व संस्कार की पाठशाला है। इसका अनुसरण कर समाज में व्याप्त कई सामाजिक बुराइयों का जहां अंत किया जा सकता है वहीं भूल रहे मर्यादा, संस्कार व संस्कृति को हम पुनः स्थापित कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने जिस तरह अपना जीवन जिया था, ठीक उसी प्रकार हमे भी ऐसा ही जीवन जीने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पौराणिक संस्कारों एवं पद्धतियों को जीवंत रऽने का प्रयास ही समाज में समरसता, समन्वय और सांप्रदायिक सौहार्द की मिठास घोलती हैं।
रामलीला मंचन के शुभारंभ के अवसर पर रामलीला संयोजक बसंत बल्लभ भट्टð, निर्देशक आर सी पांडे, डॉ- गिरीश चंद्र तिवारी, जयदीप ढौंडियाल, गणेश सुयाल, उमेश जोशी एडवोकेट, नीरज कांडपाल, मनोज डोबरियाल, रमेश चंद त्रिपाठी, एनसी सिंह बाबा, चंद्र भूषण डोभाल, भुवन चंद्र भगत, दीप चंद्र जोशी, दीपक कांडपाल, ज्ञानेंद्र जोशी, विजय बिष्ट, राजेन्द्र रावत समेत पर्वतीय समाज के अनेक लोग मौजूद रहे।