Share This News!
काशीपुर 14 अक्टूबर 2023
काशीपुर निवासी महिला द्वारा अपनी पुत्री का अब से लगभग 4 वर्ष पूर्व रिहान निवासी चांदपुर जिला बिजनौर के साथ रिश्ता तय किया था रिश्ता होने के बाद से उक्त रिहान प्रार्थिनी की पुत्री के साथ मोबाईल पर बाते व वीडियो कॉल चैटिंग आदि करने लगा तथा शादी से पूर्व ही बतौर दहेज़ पांच लाख रूपये की मांग की जिसपर प्रार्थिनी द्वारा असमर्थता जताई गयी तब उक्त रिहान व उसकी मां आसमा तथा काशीपुर निवासी मौसी बिलकीस, मौसा सगीर आदि ने धमकी दी थी अगर तुम दहेज की मांग को पूरा नही करोगे तो हमने वीडियो फोटो आदि बनाये हैं उसे हम सोशल मीडिया में डालकर लड़की को बदनाम कर देंगे जिसके बाद कुछ जिम्मेदार लोगों द्वारा समझोता करा दिया गया तब प्रार्थिनी ने अपनी पुत्री का रिश्ता अन्य जगह कर दिया। किन्तु उक्त रिहान द्वारा प्रार्थिनी की पुत्री को बदनाम करने की नियत से उसके मंगेतर नम्बर पर फोटो वीडियो आदि भेज दिये जिसकारण प्रार्थिनी की पुत्री का रिश्ता टूट गया। उक्त घटना की रिपोर्ट प्रार्थिनी द्वारा दिनांक 20-10-2022 को थाना काशीपुर व दिनांक 21-10-2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर को दी परन्तु रिपोर्ट दर्ज नहीं की गयी। तब प्रार्थिनी ने अपने अधिवक्ता अब्दुल सलीम के माध्यम से अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट काशीपुर मे 156 (3) सीआर०पी०सी० का दिनांक 02-11-2022 प्रार्थनापत्र प्रस्तुत किया किन्तु उक्त प्रार्थनापत्र दिनांक 01-12-2022 को निरस्त कर दिया जिसके विरूद्ध प्रार्थिनी द्वारा प्रथम अपर जिला जज महोदय काशीपुर के न्यायालय मे निगरानी प्रस्तुत की जिसको न्यायालय द्वारा स्वीकार करते हुए अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के माध्यम से थानाध्यक्ष काशीपुर दिनांक 07-10-2023 को रिपोर्ट दर्ज करने हेतु आदेशित किया पीड़िता की ओर से पैरवी अब्दुल सलीम एडवोकेट ने की।