Share This News!
काशीपुर 3 अक्टूबर 2023
रामनगर रोड स्थित काशीपुर के ग्राम चांदपुर डीएमसी केंपस के राजपूताना कॉलेज में मंगलवार को टाइटन की ओर से नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान नेत्र विशेषज्ञों ने आधुनिक मशीन के माध्यम से कक्षा 8 से 12वीं तक के छात्र व छात्राओं की जांच आधुनिक मशीनों के माध्यम से की गई।
कॉलेज की प्रधानाचार्य सविता मिश्रा ने बताया कि लगातार देखा जा रहा है की बच्चों में नेत्र दोष की अधिकता हो रही है कभी-कभी बच्चे अपनी आंखों में हो रही समस्या के लिए नहीं बता पाते और तकलीफ बढ़ने लगती है इसी कारण बच्चों का अध्ययन में परेशानी भी होती है इन सब परेशानियों से निपटने के लिए आज टाइटन की ओर से राजपूताना कॉलेज में अत्याधुनिक मशीनों के साथ तीन नेत्र विशेषज्ञों ने बच्चों के नेत्र का परीक्षण किया जिन बच्चों का नेत्र परीक्षण नहीं हो पाया है उसके लिए आगे भी राजपूताना कॉलेज में टाइटन की ओर से आगे नेत्र शिविर का आयोजन किया जाएगा इस दौरान स्कूल प्रधानाचार्य सविता मिश्रा समस्त टीचर स्टाफ कर्मचारियों आदि मौजूद रहे