November 24, 2024
IMG-20230925-WA0020
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 25 सितंबर 2023
श्री कायस्थ सभा काशीपुर द्वारा मशहूर शायर एवं पुरातत्वविद् भगवती प्रसाद भटनागर उर्फ अह़कर काशीपुरी की जन्मशताब्दी के मौके पर समारोह का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के कवियों ,शायरों एवं उनके विषय में जानकारी रखने वाले गणमान्यों ने वक्ता रूप में प्रतिभाग किया ।किसान नेता एवं जन कवि बल्ली सिंह चीमा,शायर इंजी इरफान हमीद,इकबाल अदीब, कवि डा०मनोज आर्या ,शेष कुमार सितारा, सोमपाल प्रजापति, राही अंजाना, प्रतोष मिश्रा ,सुरेंद्र मधुर,अनुश्री भारद्वाज तथा वक्ता मनोज कौशिक महाराज, विनोद भगत आंगिरस , एड० मुकेश सक्सेना,आशीष भटनागर आदि ने अपनी एक से एक शानदार प्रस्तुतियों से कार्यक्रम का समां बांधे रखा ।हालांकि दो घंटे के लिए आयोजित यह कार्यक्रम लगभग तीन घंटे चला पर लोग शुरू से लेकर आखिर तक कार्यक्रम में बने रहे ।कार्यक्रम में प्राप्त जानकारी के अनुसार अहक़र काशीपुरी ना सिर्फ एक अच्छे शायर और पुरातत्वविद् थे बल्कि वे जीव विज्ञान के भी प्रकांड विद्वान थे तथा समसामयिक विषयों पर चर्चा में विशेष रुचि लेते थे ।तब के समय के मशहूर शायर एवं साहित्यजगत से जुड़े मशहूर लोग जब भी काशीपुर आते थे अह़कर साहब से अवश्य मिलते थे ।उनकी शायरी के चाहने वाले न सिर्फ भारत में थे बल्कि विदेशों में भी कला प्रेमियों में वे काफी प्रसिद्ध थे ।दिल्ली ,लखनऊ ,इलाहाबाद ,मुंबई ,कराची , लाहौर आदि में उनकी लेखनी लगातार प्रकाशित होती रहती थीं ।
कार्यक्रम में पहुंचीं काशीपुर महापौर उषा चौधरी एवं कांग्रेसी नेता संदीप सहगल ने संस्था द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के लिए संस्था पदाधिकारियों की भूरी भूरी प्रशंसा की साथ ही यह विश्वास जताया की जिस एक नई परंपरा का प्रारंभ कायस्थ सभा द्वारा किया गया है जल्द ही समाज में इस पहल को अपनाने वालों की संख्या तेजी से बढ़ेगी।
कार्यक्रम संयोजक रहे संस्था सचिव एड० अभिताभ सक्सेना ने संस्थाध्यक्ष गौरव सक्सेना सहित समस्त कार्यकारिणी को कार्यक्रम की सफलता का श्रेय देते हुए कहा की श्री कायस्थ सभा के ही नहीं वरन् काशीपुर शहर के इतिहास में राजनेताओं की जयंती या पुण्यतिथि मनाया जाना एक आम बात है लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है की किसी संस्था द्वारा इतने बड़े स्तर पर अपने किसी साहित्यिक जगत से जुड़े पूर्वज का स्मरण उनकी जन्मशताब्दी पर किया गया हो ।इस दौरान वहां उपस्थित कोषाध्यक्ष राजेश सक्सेना ने बताया की आज के कार्यक्रम में मिली प्रतिक्रिया से मन बेहद प्रफुल्लित है श्री कायस्थ सभा काशीपुर भविष्य में भी इस तरह के आयोजन करती रहेगी ।कार्यक्रम का कुशल संचालन मनोज कौशिक द्वारा किया गया तथा इस दौरान संस्था संरक्षक आनंद सक्सेना ,सुशील सक्सेना ,अशोक सक्सेना ,मीडिया प्रभारी अजय सक्सेना ,अरविंद सक्सेना बंटी ,नवीन सक्सेना ,राकेश सक्सेना ,यशवर्धन सक्सेना ,ज्ञानेंद्र सक्सेना ,अमोल श्रीवास्तव ,कुलदीप श्रीवास्तव , विजय चौधरी ,संजय भाटिया ,शशिकांत गुप्ता ,गौरव गुप्ता ,अमित सक्सेना ,प्रशांत सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page