November 24, 2024
IMG_20210202_183828.jpg
फरीद सिद्दीकी

Share This News!

काशीपुर । आम आदमी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी मुहिम और तेज कर दी है इस कड़ी में रामनगर रोड स्थित रामलीला ग्राउंड के सामने भारी संख्या में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता एकत्रित हुए जहां आप कार्यकर्ताओं का जोश और भारत माता की जय और जय उत्तराखंड का उदघोष देख कर लग रहा था जैसे यह चुनावी आगाज नहीं बल्कि आप पार्टी की विजय का उत्सव कार्यकर्ता मना रहे हो कार्यकर्ता ढोल नगाडो पर जमकर डांस कर रहे थे ।जिस समय प्रचार वैन गाड़ियों का काफिला रामनगर रोड पर पहुंचा तो देखने वाले देखते ही रह गए। यह काफिला आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कैंपेन के तहत जागो उत्तराखंड कार्यक्रम के अंतर्गत आप पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी एवं संगम बिहार दिल्ली के विधायक दिनेश मोहनिया ने कुमाऊं मंडल की 29 विधानसभा क्षेत्रों के लिए एलईडी लगी 29 वैन को आज यहां झंडी दिखाकर रवाना किया ।

बता दें कि आप पार्टी द्वारा कुमाऊं मंडल के लिए शुरू हुए इस कार्य का शुभारंभ काशीपुर से किया गया । इन प्रचार वैन के द्वारा पार्टी के कार्यकर्ताओ द्वारा कुमाऊं मंडल के हर गांव व घर तक जाकर केजरीवाल संदेश से जनता को अवगत कराया जाएगा ।

आप पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने 29 वैन को झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि जब दिल्ली चमक सकती है तो फिर उत्तराखंड क्यों नहीं ।बस उत्तराखंड की जनता को विकास के नाम पर झूठे वायदे करने वाले राजनीतिक दलों को अब दर किनार करके काम की राजनीति के लिए आप पार्टी के साथ खड़े होना होगा ।फिर देखिए कैसा उन्नत और चमकता हुआ उत्तराखंड बनता है ।उन्होंने कहा कि जनता ने आप पार्टी की सरकार बनाई तो प्रदेश के सुदूरवर्ती हर गांव व ब्लाक तक

बिजली ,पानी ,सड़क ,शिक्षा ,चिकित्सा और रोजगार पहुंचेगा ।ऊर्जा प्रदेश के वासियों को फ्री में बिजली और पानी मिलेगा ।पहाड़ के संसाधनों का प्रयोग पर्वतीय क्षेत्र को संव।रने में होगा ।उन्होंने कहा कि 20 वर्षो से राजनीतिक दलों ने उत्तराखंड की जनता को मूर्ख बना कर सत्ता सुख भोगा मगर विकास ठप पड़ा है ।केजरीवाल का मतलब है अब ठप पड़े विकास को आगे बढ़ाकर चमकता हुआ उत्तराखंड बनाया जाए ।

आप पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने कहा कि उत्तराखंड के सम्मानित भाइयों और बहनों जाग जाओ क्योंकि अब देव भूमि को सजाने संवारने का समय आ गया है उन्होंने कहा कि वर्तमान में पार्टी के 10,000 सक्रिय कार्यकर्ता है जो शीघ्र ही एक लाख होने जा रहे हैं ।इस अवसर पर वरिष्ठ नेता अजय अग्रवाल डॉक्टर यूनुस चौधरी शिशुपाल सिंह रावत जसपाल सिंह टिल्लू सहित अनेक वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे ।सफल संचालन मनोज कौशिक द्वारा किया गया।

इस अवसर पर आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी बसंत लाल अजय अग्रवाल डॉक्टर यूनुस चौधरी प्रदेश प्रवक्ता मयंक शर्मा अमित रस्तोगी एडवोकेट गौरव कुमार पाल अमन बाली दीपक बाली की धर्मपत्नी श्रीमती उर्वशी बाली और उनकी बेटी ,आकाश मोहन दीक्षित हर्ष बाली सुनील कुमार डॉ विजय शर्मा पूर्व तहसीलदार मनोरथ लकचोरा विनोद सिंह नेगी डॉ.विनय कृष्ण मंडल मुकेश चावला विक्की सौदा अमन वाली अमिताभ सक्सेना विक्की सौदा तरनप्रीत इंदर सिंह राणा कुलवंत कौर राधा चौहान उमा चौहान राजबाला मुनेश चौहान रजनी पाल सर्वेश बाली लकी माहेश्वरी अमित सक्सेना जसपाल सिंह रघुनाथ अरोरा भूप सिंह वीरेंद्र खत्री सहित पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page