Share This News!
काशीपुर 23 सितंबर 2023
हरिद्वार में 24 सितंबर को होने जा रही ब्राह्मण महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर है अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने बताया कि हरिद्वार महाकुंभ में भाग लेने के लिए 24 सितंबर की सुबह काशीपुर क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में ब्राहमण समाज के लोग बसों तथा अपनी अपनी निजी वाहनों द्वारा हरिद्वार के लिए रवाना होगे। हरिद्वार महाकुंभ में शामिल होने के लिए अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष सुरेश शर्मा, सचिव शशिकांत शर्मा, ट्रेजरार अरविंद शर्मा आदि ने घर घर जाकर ब्राह्मण समाज के लोगों से संपर्क किया तथा हर घर परिवार से एक एक सदस्य को हरिद्वार महाकुंभ में शामिल होने की अपील की। चैती मेला के मुख्य पंडा विकास अग्रिहोत्री जी ने भी ब्राह्मण समाज के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में हरिद्वार महाकुंभ में शामिल होने की अपील की।
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने बताया कि 24 सितंबर रविवार को हरिद्वार में होने वाले ब्राह्मण महाकुंभ में उत्तराखंड, यूपी, दिल्ली,हरियाणा,हिमाचल राजस्थान,मध्यप्रदेश, पंजाब आदि से लाखों की संख्या में ब्राहमण समाज के लोगों की भाग लेने की संभावना है। हरिद्वार में होने वाले ब्राह्मण महाकुंभ में ब्राह्मण समाज के लोगों द्वारा राज्य एवम केन्द्र सरकार को 11 सुत्रीय मांगों का एजेंडा सौंपा जाएगा ।