Share This News!
काशीपुर 21 सितंबर 2023
नशा छोड़ो जिंदगी से नाता जोड़ो की तर्ज पर अल्ली खां कर्बला ग्राउंड में आयोजित नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन में मुख्य अतिथि श्रीमती दीपिका गुड़िया आत्रेय व विकल्प गुड़िया ने युवाओ से नशा छोडने की अपील की। इसके अलावा दूसरे मैच के मुख्य अतिथि रहे जनाब डॉ- युनूस चौधरी, शाहरूख चौधरी व शानिब चौधरी ने कहा आज हम अपने बच्चों को नशे की ओर जाते हुए देख रहे हैं हमारा फर्ज बनता है कि हम अपने बच्चों पर ध्यान दें। तीसरे मैच के मुख्य अतिथि हिमान्शु अरोरा ने युवाओं को जागरुक कर नशे से नाता छोड़ो और स्वास्थ्य से नाता जोड़ो की अपील की। कार्यक्रम आयोजक डॉ- एमए राहुल, मोहम्म्द रफी खान, रियाज अख्तर, अंपायर फहीम चौधरी, रिजवान चौधरी, दानिश चौधरी, अमन अन्सारी, कॉमेंटेटर शानू वेल्डर रहे। पहला मैच राजा-11 और बैलजुडी इलेवन के बीच हुआ जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए राजा-11 ने 170 रन बनाये लक्ष्य का पीछा करते हुए बैलजुडी 11 ने 90 रन पर ऑल आउट हो गयी। दूसरा मैच अनस-11 और कालागढ़ के बीच हुआ जिसमें कालागढ़-11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 99 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करते हुए अनस-11 मात्र 80 रन पर ऑल आउट हो गयी। तीसरा मैच जसपुर और बांसऽेड़ा के बीच हुआ जिसमें बांसखेड़ा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 138 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करते हुए जसपुर 100 रन पर ऑल आउट हो गयी। बतादें कि उक्त टूर्नामेंट कराने का उद्देश्य युवाओं को जागरूक करना, पान, सिगरेट, शराब व नशे के कैप्सूल आदि चीजों पर रोकथाम को लेकर किया जा रहा है साथ ही बच्चों को भी इससे दूर रहने कां संदेश दिया जा रहा है।