Share This News!
काशीपुर 19 सितंबर 2023
जिलेभर में गणेश चतुर्थी पर्व आज से हर्षाेल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसके साथ ही 10 दिवसीय गणेशोत्सव का आगाज हो गया। जिसकी धूम शहर में अनंत चतुर्दशी तक रहेगी। इसको लेकर शहर के विभिन्न गणेश मंदिर, भत्तफ़ मंडलों की ओर से झांकियां भी सजाई जाएगी।
वही आज काशीपुर में रामनगर रोड के ग्राम चांदपुर डीएमसी कैंपस के राजपूताना कॉलेज में गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान गणेश का पूजन किया गया। इस मौके पर स्कूल की टीचर्स स्टाफ समेत सभी बच्चों ने हिस्सा लिया। शुरूआत में सबसे पहले बच्चों ने गणेश वंदना की। इसके बाद बच्चों को गणेश लीला के बारे में बताया गया, साथ ही बच्चों को गणेश कुबेर दोनों के जीवन के बारे में बताया गया। इस मौके पर राजपूताना कॉलेज के विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण के तहत मिट्टी की आकर्षक गणेश मूर्तियों का निर्माण किया। पुलिस प्रधानाचार्य सविता मिश्रा ने बताया कि पर्व के तहत विद्यार्थियों को इकोफ्रेंडली मूर्ति स्थापित करने को प्रोत्साहित करने और प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्ति से पर्यावरण को होने वाले नुकसान से अवगत कराया और माटी से गणेश मूर्ति मूर्ति बना कर लाने को कहा गया था। इसके तहत कॉलेज के विद्यार्थी मिट्टी से बनाई मूर्ति को लेकर पहुंचे। इस दौरान बच्चों ने गणपति बप्पा मौर्या के नारे लगाए। स्कूल की प्रिंसिपल सविता मिश्रा ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से बच्चों में धार्मिक भावना पैदा हाेती है।