November 23, 2024
wp-1694772001310
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 15 सितंबर 2023

चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, काशीपुर बीते रोज महाविद्यालय के हिन्दी विभाग द्वारा “हिन्दी दिवस” पर हिन्दी पखवाड़ा बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 कीर्ति पन्त व हिन्दी विभागाध्यक्ष एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 दीपिका गुड़िया आत्रेय व संस्कृत की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 मन्जु सिंह ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।

इस अवसर पर छात्राओं ने हिन्दी गीत, हिन्दी कविता, अनेक प्रसिद्ध कवियों की भूमिका निभाते हुए कवि सम्मेलन में काव्य पाठ किया। हिन्दी भाषा ज्ञान से सम्बन्धित प्रश्नोत्तरी के साथ-साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ0 दीपिका गुड़िया आत्रेय ने हिन्दी के उद्भव व विकास पर प्रकाश डाला। हिन्दी हमारी मातृभाषा है, इसका प्रचार-प्रसार होना चाहिए। हमें गर्व के साथ इसे अपनाना चाहिए।

कार्यक्रम के अन्त में महाविद्यालय प्राचार्या डॉ0 कीर्ति पन्त ने हिन्दी भाषा के महान साहित्यकारों को याद कर उन्हें ऋद्धांजलि देते हुए हिन्दी के महत्व व उपयोग पर बल दिया। उन्होंने कहा आज हिन्दी दिनोंदिन प्रचारित, प्रसारित हो रही है। वैश्विक स्तर पर भारत के समान अपना महत्वपूर्ण स्थान बना रही है।

इस अवसर पर पर एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 वन्दना सिंह, डॉ0 रमा अरोरा, असि0 प्रोफेसर डॉ0 अंजलि गोस्वामी, डॉ0 गीता मेहरा, डॉ0 दीपा चनियाल, डॉ0 मंगला, डॉ0 ज्योति गोयल, डॉ0 ज्योति रावत, श्रीमती प्राची धौलाखण्डी, शीतल अरोरा, डॉ0 मीनाक्षी पंत, कु0 किरन, शिवानी साह, पवन कुमार, सृष्टि सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page