Share This News!
काशीपुर 10 सितंबर 2023
भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की 136वीं जयंती आज देश भर में बड़े धूमधाम और हर्षाेल्लास के साथ मनायी जा रही है। इस मौके पर भारी बारिश के बीच काशीपुर में भी पंडित गोविंद बल्लभ पंत स्मारक समिति के बैनर तले भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के द्वारा भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत को श्रद्धा सुमन अर्पित किये गए। जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व न्यायमूर्ति राजेश टंडन, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय टेबिल टेनिस प्लेयर/आयकर अधिकारी श्रीमती गीता टंडन कपूर, मेयर श्रीमती उषा चौधरी और पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा मौजूद रहे। अतिथिगण ने पंत जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उनका भावपूर्ण स्मरण किया। अपने संबोधन में पूर्व न्यायमूर्ति टण्डन ने कहा कि पं- गोविंद बल्लभ पंत को देश के सबसे प्रमुऽ स्वतंत्रता सेनानी और एक कुशल प्रशासक के रूप में याद किया जाता है, जिन्होंने आधुनिक भारत के मौजूदा स्वरूप को आकार देने में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। उन्होंने वर्ष 1937-1939 के बीच संयुत्तफ़ प्रांत के प्रीमियर, वर्ष 1946-1954 तक उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री और वर्ष 1955-1961 तक केंद्रीय गृह मंत्री के रूप में कार्य किया। उन्हें वर्ष 1957 में भारत के सर्वाेच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से भी सम्मानित किया गया था। हमें उनके सिद्धांतों को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। पूर्व न्यायमूर्ति ने पंत जी के नाम से यहां एक लाइब्रेरी संचालित करने का आग्रह मेयर उषा चौधरी से किया। मेयर ने कहा कि इसके लिए प्रयास किया जाएगा। विशिष्ट अतिथिगण ने पंत जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वतंत्रता के बाद गोविंद बल्लभ पंत उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री बने। उन्होंने किसानों के उत्थान और अस्पृश्यता के उन्मूलन की दिशा में महत्त्वपूर्ण कार्य किया। हमें पंत जी के बताये मार्ग पर चलकर देश व समाज हित में कार्य करना चाहिये, ताकि समाज में एक अच्छा संदेश मिले। कार्यक्रम के दौरान सांइटिस्ट अनिल सक्सेना को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि समेत सभी अतिथिगण का पंडित गोविंद बल्लभ पंत स्मारक समिति के संयोजक दिलीप मेहरोत्र, सहसंयोजक एमएस रावत एवं महामंत्री गौतम मेहरोत्र ने बुके भेंट कर स्वागत किया और भारी बारिश के बावजूद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी का आभार व्यत्तफ़ किया। उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच व जिम्मेदारी के साथ कार्य करना चाहिये। कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार यूसुफ अली, विमल गुडि़या, राम मेहरोत्र, डा- गिरीश तिवारी, विजय सोलंकी, अरूण चौहान, अलका पाल, पंकज टंडन, विजय चौधरी, राजीव चौधरी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र सरस्वती ने किया। कार्यक्रम का समापन सामूहिक राष्ट्र गान के साथ किया गया।