Share This News!
काशीपुर 2 सितंबर 2023
जीजीआईसी के सामने अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर नगर निगम द्वारा संचालित वाहन पार्किंग हेतु निर्धारित किये गये शुल्क की सूची देखकर व्यापारी नेताओं का पारा हाई हो गया। आनन-फानन में व्यापारी नेताओं ने एक बैठक बुलाई और बैठक में कई अहम निर्णय लेते हुए पार्किंग शुल्क का विरोध शुरू कर दिया। पार्किंग स्थल पर भारी नारेबाजी के साथ विरोध प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल अध्यक्ष प्रभात साहनी एवं महामंत्री अमन बाली ने कहा कि नगर निगम शहर में किसी भी स्थान पर पार्किंग की समुचित व्यवस्था आज तक नहीं कर सका है। अतिक्रमण के नाम पर जीजीआईसी रोड से ठेले वालों को खदेड़ दिया गया। अब अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर पार्किंग संचालित कर भारी शुल्क वसूले जाने की तैयारी है, जो कि किसी भी दशा में उचित नहीं है। व्यापारी नेताओं ने कहा कि नगर निगम द्वारा इस पार्किंग को निःशुल्क रखना चाहिए, ताकि स्थानीय व्यापारी और दूरदराज से आने वाले ग्राहकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि मांग पूरी न होने की दशा में विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। विरोध प्रदर्शन के दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात साहनी, महामंत्री अमन बाली, उपाध्यक्ष जतिन नरूला, राज कुमार सेठी, पवनीत सिंह, उज्जवल ठुकराल, राजीव परनामी, साजन वर्मा, पारस वर्मा, जगदेव सिंह, हरजंत सिंह मनोज यादव, संतोष कुमार समेत तमाम लोग थे।