November 24, 2024
wp-1693478860108
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 31 अगस्त 2023

पूर्वाेत्तर रेलवे गोरखपुर से आई तकनीकी टीम ने बुधवार को बाजपुर रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के वेल्डिंग स्ट्रक्चर का स्थलीय निरीक्षण किया। टीम ने बताया वह अपनी रिपोर्ट अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन (आरडीएसओ) को सौंपेंगे। तब अंतिम निरीक्षण के बाद अक्टूबर के अंत तक इस ब्रिज पर यातायात शुरू हो सकता है।

रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर (ब्रिज) दिलीप कुमार और ईई जेएन सिंह ने टीम के साथ बाजपुर रोड पर निर्माणाधीन आरओबी के रेलवे क्रॉसिंग पर बनाए ब्रिज का बारीकी से निरीक्षण किया। कार्यदायी ठेकेदार कंपनी दीपक बिल्डर्स के अजय शर्मा ने बताया कि रेलवे की तकनीकी टीम ने रेलवे क्रॉसिंग पर बनाए गए ब्रिज की वेल्डिंग स्ट्रक्चर के एक-एक इंच का निरीक्षण कर स्वीकृत डिजाइन से उसका मिलान किया।

कार्यदायी कंपनी के अजय शर्मा ने बताया कि इस आरओबी के बियरिंग का थर्ड पार्टी निरीक्षण पंचकुला हरियाणा में हो चुका है। इसकी रिपोर्ट मिल चुकी है। अब आरओबी के स्ट्रक्चर से जैक हटा कर बेयरिंग को फिट किया जाएगा। बताया कि बेयरिंग फिट होने के बाद रेलवे की तकनीकी टीम फिर निरीक्षण करेगी। केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद इसे यातायात के लिए शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस आरओबी का अधिकतर कार्य पूरा हो चुका है और अगले सप्ताह तक रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर बनाए गए ब्रिज के बेयरिंग फिट किए जाएंगे। इस कार्य में तेजी लाने के लिए एसडीएम अभय प्रताप सिंह, नगर आयुत्तफ़ विवेक राय, काशीपुर डेवलपमेंट फोरम के राजीव घई की अहम भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page