Share This News!
काशीपुर 27 अगस्त 2013
काशीपुर में ढेला नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी के किनारे बसे गांव उसके पानी के कटाव से गिर गए। जिससे वहां के स्थानीय निवासी घर से बेघर हो गए। ऐसी दुख की घड़ी में विजन हेल्प वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा स्थानीय निवासियों से उनके हाल को जाना। वहीं स्थानीय निवासियों का कहना है की नदी के पानी के कटाव से हमारे घर गिर गए हैं जिसको रोकने के लिए हमें पत्थरों की जरूरत है। इसके बाद विजन हेल्प वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा चार ट्राली पत्थरों की सहायता की गई इसके बाद लोगों ने फाउंडेशन की भूरी प्रशंसा की। वहीं पार्षद अब्दुल कादिर द्वारा फाऊंडेशन व उनकी पूरी टीम का आभार व्यक्त करते हुए प्रशंसा की। वहीं उन्होंने बताया कि पत्थरों के मिलने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद पत्थर की व्यवस्था की गई है। ऐसे दुख की घड़ी में लोगों की दुआएं इस संस्था के साथ है। वहीं फाउंडेशन के स्वामी आसिफ रजा का कहना है कि हमारी टीम के द्वारा इस क्षेत्र का निरीक्षण किया गया था। इस दौरान लोगों ने टीम से पत्थर की मांग की थी। वहीं उन्होंने बताया कि हमारे निरीक्षण में देखा गया था कि लेबर खाली बैठी हुई थी क्योंकि उनके पास पत्थर नहीं था जिसकी जरूरत को देखते हुए हमारी टीम द्वारा पत्थर की व्यवस्था की गई आगे भी हमारी टीम इसी तरह से कार्य करती रहेगी।