Share This News!
काशीपुर 26 अगस्त 2023
प्रतिष्ठित भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) काशीपुर में G20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट पहल के तहत एक विशेष व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन किया गया। यह व्याख्यान श्रृंखला विशेष मेहमान पूर्व राजदूत विदेश मंत्रालय भारत सरकार (एम एस) एल. सवित्री, के आगमन के साथ दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ हुई।
बता दे की G20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट कार्यक्रम के तहत G20 शिखर सम्मेलन के आसपास के विषयों के बारे में जागरूकता फैलाने और भारत की अध्यक्षता में G20 शिखर सम्मेलन के केंद्रीय विषय पर युवा दिमाग को शामिल करने का एक प्रयास है, जो की वसुदेव कुटुंबकम है
कार्यक्रम में भारतीय प्रबंध संस्थान के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए पूर्व राजदूत विदेश मंत्रालय भारत सरकार (एम एस) एल सावित्री ने G20 अध्यक्ष के रूप में भारत की भूमिका को उजागर किया उन्होंने G20 समिट की महत्वपूर्णता और उसके दूरगामी परिणामों पर भी प्रकाश डाला।
वहीं इससे पहले कार्यक्रम में प्रोफेसर के. एन. बधानी ने स्वागत भाषण दिया, तथा कार्यक्रम को सैनी ने सुचारू रूप से संचालित किया। कार्यक्रम के अंत में ग्रैंड फिनाले में पुरस्कार वितरित किए गए और छात्र परिषद के महासचिव प्रीत तेजवानी द्वारा कार्यक्रम में मौजूद सभी का आभार व्यक्त किया गया।