November 24, 2024
wp-1692798968014
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 23 अगस्त, 2023

अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मज़हर नईम नवाब ने बुद्धवार को द एलीट क्लब के सहयोग से शमशुल उलूम में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नदीम अख्तर द्वारा की गई।इस अवसर पर मुख्य अतिथि मज़हर नईम नवाब ने कहा कि गरीबों एवं पिछड़ों की खिदमत करना खिदमते खल्क है। उन्होंने कहा कि आयोग अल्पसंख्यकों के कल्याण एवं अल्पसंख्यों के हितों की रक्षा के लिए बना है। उन्होंने कहा कि आयोग का मुख्य उद्देश्य है कि कोई भी अल्पसंख्यक विकास, शिक्षा एवं तरक्की से पिछड़ा न रहे। उन्होंने कहा कि अल्प संख्यकों के विकास एवं तरक्की हेतु चलाई जा रही योजनाओं की निगरानी करने के साथ ही अल्पसंख्यों के खिलाफ होने वाले उत्पीड़न को रोकना भी है। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा अल्पसंख्यक कल्याण के लिए संचालित योजनाओं की मॉनिटरिंग का कार्य भी पूरी गहनता से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आयोग पूरी निष्पक्षता से सुनवाई करता है। उन्होंने कहा कि आयोग में प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता से किया जाता है। उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म का अल्पसंख्यक व्यक्ति, राज्य के किसी भी क्षेत्र का हो, उसकी समस्या का निस्तारण बिना किसी भेदभाव के किया जाता है।उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक बहनों स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री हुनर योजनान्तर्गत एनजीओं के माध्यम से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कराये जा रहे हैं और बहनों की आजीविका हेतुआय के संसाधनों में वृद्धि करने की दिशा में लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार द्वारा शुरू की गई आयुष्मान योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना के अन्तर्गत कोई भी गरीब व्यक्ति अपनी बीमारी का अच्छे से अच्छे अस्पताल में जाकर ईलाज करा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रभु नैत्र चिकित्सालय द्वारा ऑपरेशन हेतु चिन्हित व्यक्तियों के रूद्रपुर में ऑपरेशन, आने-जाने तथा रहने की निःशुल्क व्यवस्था रहेगी। इसके साथ ही सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।
उजाला हॉस्पिटल के जीएम अभिषेक दूबे ने उजाला हॉस्पिटल द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए जनता को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। स्वास्थ्य शिविर में उजला हॉस्पिटल द्वारा 509 ओपीडी की गई तथा बीमारी के स्थायी ईलाज हेतु 47 व्यक्तियों को ऑपरेशन हेतु चिन्हित किया गया जबकि 05 व्यक्तियों को एन्जीओग्राफी के लिए चिन्हित किया गया। प्रभु नैत्र चिकित्सालय द्वारा 110 ओपीडी की गई तथा 20 व्यक्तियों को ऑपरेशन हेतु चिन्हित किया गया ।शिविर में एलीट क्लब के महासचित अली अनवर, नदीम अख्तर, शाहिद हुसैन, यूूनुस, हनीफ, नाज़िम हुसैन, मौहम्मद कासिम, शफी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page