Share This News!
काशीपुर 18 अगस्त 2023
उत्तराखंड के हल्द्वानी में पुलिस विभाग के SI मुकेश पाल ने कनाडा में वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में पावरलिफ्टिंग में दो रजत पदक जीत कर भारत का नाम रोशन किया है। उन्होंने पावर लिफ्टिंग खेल में शानदार प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2023 कनाडा में भारत के लिए रजत पदक जीत कर भारत और उत्तराखंड प्रदेश सहित पुलिस का भी नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर पूरे उत्तराखंड के साथ काशीपुर क्षेत्र में भी खुशी का का माहौल है।
वही आज (शुक्रवार) को देहरादून से हल्द्वानी जाते वक्त मुरादाबाद रोड स्थित काशीपुर में होम्यो क्यूर एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट के एमडी डॉक्टर रजनीश कुमार शर्मा के आवास पर रुके जहां उनके परिवार एवं यहां मौजूद शहर के गणमान्य व्यक्तियों, डॉक्टरों तथा अस्पताल के स्टाफ ने उनका फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया इस दौरान डॉ. रजनीश कुमार शर्मा द्वारा स्मृति चिह्न देकर मुकेश पाल को सम्मानित भी किया।
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मुकेश पाल ने कहा कि ऐसा नशा जो जिंदगी का नाश करता हो चाहे वह शराब का नशा हो या अन्य कोई नशा हो इसकी लत न लगाकर खेल के नशे की लत लगा ले अगर आपने खेल के नशे की लत लगा ली तो जरूरी नहीं यह पदक मुकेश पाल ही ला सकता है बल्कि न जाने कितने लोग यह पदक ला सकते है।
इस दौरान होम्यो क्यूर एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट के एम डी डॉक्टर रजनीश कुमार शर्मा ने कहा कि उत्तराखण्ड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल द्वारा कनाडा में आयोजित वर्ल्ड पुलिस / फायर गेम्स में 100 किलो भार वर्ग के पावरलिफ्टिंग में 450 किग्रा उठाकर 02 रजत पदक हासिल किये। उन्होंने इस उपलब्धि पर मुकेश पाल को बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाऐं दी। इस अवसर मुकेश पाल को बधाई एवं स्वागत करने वालों में डॉ रजनीश कुमार शर्मा उनकी पत्नी श्रीमती विनीता शर्मा डॉ आस्था शर्मा डा. हेमचंद भट्ट डॉ पंकज सैनी डॉ वैभव शर्मा डॉक्टर सोनू वर्मा उमेश जोशी एडवोकेट बलजीत सिंह सुरेंद्र खुराना प्रमोद अग्रवाल रवि प्रजापति गिरीश चंद शर्मा मजरूल इस्लाम एवं अस्पताल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा