Share This News!
काशीपुर/ जसपुर 9 अगस्त 2023
देश के कई राज्यों में आई फ्लू का इन्फेक्शन तेजी से फैल रहा है। इन दिनों देश के कई राज्यों में काफी बारिश हुई है। इस मौसम में हाइजीन कम होने से इम्युनिटी कमजोर हो जाती है। जिससे यह इन्फेक्शन फैलने लगता है। वहीं बच्चे फिजिकली ज्यादा एक्टिव होते हैं और ग्रुप में रहते हैं। ऐसे में पेरेंट्स की टेंशन बढ़ गई है। वही बात करें उत्तराखंड की तो यहां प्रदेश भर में लगातार वायरल फ्लू अपने पैर पसार रहा है जिसके चलते वायरल फ्लू के मरीजो में लगातार बढ़ोतरी होती नजर आ रही है और इस समय अस्पतालों में भी फ्लू के मरीजो कि भरमार है जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर जसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी इन दिनों आई फ्लू के मरीजो में इजाफा हो रहा है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी हितेश शर्मा ने बताया कि आजकल आई फ्लू के मरीजो की संख्या अस्पताल में बढ़ गई है पहले से चार गुना आई फ्लू के मरीज अस्पताल में आ रहे है फ्लू में आंखे लाल हो जाती है चिपकने लगती है और ये रोग बड़ी तेजी से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है इससे बचाब के लिए एक दूसरे के कपड़ो का इस्तेमाल ना करे आंखों को बार बार ना छुए बार बार साफ पानी से धोते रहे ओर इस बीमारी में हल्की दवाई का प्रयोग किया जाता है।