Share This News!
काशीपुर 5 अगस्त 2023
काशीपुर ब्लॉक सभागार में तहसीलदार के द्वारा क्षेत्र भर से आशा कार्यकत्रियों तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को एकत्रित कर उन्हें अपने अपने क्षेत्र से फोटो मतदाता पहचान पत्र घर घर जाकर बनवाने का कार्य सौंपा गया है। बता दें कि काशीपुर ब्लॉक सभागार में तहसीलदार युसूफ अली के द्वारा क्षेत्र भर की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों तथा आशा कार्यकत्रियों को एकत्रित कर एक गोष्ठी का आयोजन करते हुए उन्हें उत्तराखंड निर्वाचन आयोग के द्वारा बनवाए जाने वाले पहचान पत्र तथा निर्वाचन मतदाताओं की सूची तैयार करने के लिए निर्देशित किया गया है। 18 वर्ष तथा 19 वर्ष के युवक तथा किशोरियों के फोटो मतदाता पहचान पत्र बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 21 जुलाई 2023 से प्रारंभ हुआ है और 21 अगस्त 2023 तक सभी बीएलओ के द्वारा जमा किए जाएंगे। उन्होंने बीएलओ को निर्देशित करते हुए कहा कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में जिस युवा और किशोरी का पहचान पत्र बनना है उनसे धुंधली तस्वीर है ना लें। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से भी अपील करते हुए कहा है कि वह भी मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए अपने क्षेत्रीय बीएलओ से मिलकर दस्तावेज उन्हें दें और मतदाता पहचान पत्र बनवाए जिससे कि 18 वर्षीय तथा 19 वर्षीय युवक और किशोरिया आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में अपना मतदान कर सकें।